30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के समस्त विद्यालयों में करियर मेला का होगा आयोजन

सीबीईओ ने बताया कि मेले में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर छात्रों को रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाएगा। मेले में रोजगार संबंधी विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सरकार ने मेले के आयोजन के लिए 15 हजार रुपए का बजट आवंटित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले के समस्त विद्यालयों में करियर मेला का होगा आयोजन Career fair will be organized in all the schools of the district

-10 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे करियर मेला

-करियर मेला में 9वीं से 12वीं के छात्रों को मिलेगी रोजगार की जानकारी

धौलपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10 फरवरी को करियर मेला आयोजन को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं विभाग की मंशा अनुरूप करियर मेले का आयोजन कैसे करें एवं किस तरह मेले को प्रभावी बनकर बच्चों को लाभान्वित करें इसके संबंध में जानकारी दी।

सीबीईओ ने बताया कि मेले में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर छात्रों को रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाएगा। मेले में रोजगार संबंधी विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सरकार ने मेले के आयोजन के लिए 15 हजार रुपए का बजट आवंटित किया है। जिसे विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि मेले में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ-साथ कमजोर विद्यार्थियों को भी करियर मार्गदर्शन दिया जाए, ताकि हर विद्यार्थी अपने लिए उचित रोजगार का चयन कर सके। बैठक में करियर मेले के सफल आयोजन के संबंध में प्रधानाचार्य नरेश जैन,धनेश बाबू कुशवाह, बृजेंद्र सिंह राजपूत, रामसेवक, जगदीश जैन, नीरज शर्मा, गोविंद गर्ग, रमाकांत शर्मा, वेद प्रकाश कर्दम सहित अन्य ने विस्तृत रूप से विचार साझा किए।

ब्लॉक प्रभारी आरपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि करियर मेले के आयोजन में विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर कक्षा 10 और 12 के बाद उपलब्ध रोजगार व व्यवसाय के अवसरों के विकल्पों बारे में अवगत कराया जाएगा। इस अवसर बैठक में ब्लॉक के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं संस्था इंचार्ज ने भाग लिया। मंच संचालन प्रधानाचार्य वेद प्रकाश कर्दम ने किया।

Story Loader