
बिना वजह चेन खींचने वालों पर गिरी गाज, 495 से वसूला जुर्माना
धौलपुर. बिना किसी उचित कारण के ट्रेन की चेन खींचने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने लगातार संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की। अभियान अप्रेल से जून माह तक चलाया गया। इस दौरान आगरा मण्डल में 495 लोगों पर कार्रवाई कर 1.60 लाख रुप का जुर्माना वसूला गया। वहीं, धौलपुर स्टेशन पर 42 जनों पर कार्रवाई कर 26 हजार से अधिक जुर्माना वसूला। कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनन्द स्वरूप के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में हुआ।
आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी के तहत आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल ने बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। गत अप्रेल, मई एवं जून माह में बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वाले 495 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 160790 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 153 लोगों पर कार्रवाई कर 23740 रुपए, मथुरा जं.स्टेशन पर 279 पर कार्रवाई कर 102490 और धौलपुर स्टेशन पर 42 लोगों पर कार्रवाई कर 23200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। धौलपुर आरपीएफ के प्रभारी वीके पचौरी ने बताया कि लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि आवश्यकता होने पर ही ट्रेन की चेन पुलिंग करें। बिना कारण के करने पर कार्रवाई होगी।
Published on:
10 Jul 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
