26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमरपुरा स्कूल अब श्रीनगर तो चोरपुरा का नाम हुआ भैंसेंना

सरकार की ओर से आदेश जारी कर जिले के तीन स्कूलों सहित प्रदेश के 40 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नया नाम बदल दिया गया है। अब जिले के चोरपुरा, चमरपुरा जैसे अशोभनीय नामों वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षा विभाग ने नाम बदलने के आदेश जारी किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
चमरपुरा स्कूल अब श्रीनगर तो चोरपुरा का नाम हुआ भैंसेंना Chamrapura school is now Srinagar and Chorpura is now named Bhainsena

अशोभनीय नाम वाले जिले के तीन स्कूलों के नाम सरकार ने बदले

प्रदेश के 40 प्राथमिक एवं उप्रा विद्यालयों के नाम भी बदले

धौलपुर.सरकार की ओर से आदेश जारी कर जिले के तीन स्कूलों सहित प्रदेश के 40 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नया नाम बदल दिया गया है। अब जिले के चोरपुरा, चमरपुरा जैसे अशोभनीय नामों वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षा विभाग ने नाम बदलने के आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए उच्च माध्यमिक स्कूलों के अशोभनीय नाम वाले स्कूलों के भी नाम बदलने की मांग की है। संघ के संरक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले के धौलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिपरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमरपुरा को अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रजीत का पुरा एवं ग्राम पंचायत भैंसेंना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरपुरा को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसेना का पुरा नाम से जाना जाएगा। इसी प्रकार राजाखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंघावली कला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमरपुरा को राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर नया नाम दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे स्कूलों के नाम बदलने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। प्रस्ताव मिलने पर उनकी समीक्षा कर जिले के तीन स्कूलों सहित प्रदेश के 40 सरकारी स्कूलों के नाम परिवर्तित के आदेश जारी कर दिए गए। इनमें 35 प्राथमिक तथा पांच उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं।