20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसई नवाब का मामला - प्रिंसीपल को सौंपे गए ज्ञापन में छात्रा ने दी आत्महत्या की धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
Class 12 student accuses teacher of harassing her

12वीं की छात्रा ने शिक्षिका पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

धौलपुर. जिले में बसई नवाब कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षिका पर अपनी ही कक्षा की छात्रा को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। 12वीं कक्षा में अध्यनरत भूगोल विषय की छात्रा सहित परिजनों ने विद्यालय पहुंच प्रिंसीपल को लिखित में शिकायत सौंपी है। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका की ओर से उसके साथ दुव्र्यवहार करते हुए आए दिन प्रताडि़त किया जाता है।

मामले को लेकर विद्यालय में काफी समय तक कहासुनी होने से हंगामेदार माहौल बन गया। इस दौरान प्रधानाचार्य की ओर से छात्रा के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर सम्बंधित शिक्षिका पर नाराजगी जताई गई। पूर्व में भी मामले को लेकर प्रधानाचार्य की ओर शिक्षिका को नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन छात्रा के बताए मुताबिक शिक्षिका की ओर से आए दिन बालिका को प्रताडि़त किया जाता है। जिसको लेकर परेशान छात्रा की ओर से प्रधानाचार्य को सौंप गए शिकायत पत्र में उसने आत्महत्या करने तक की बात लिखी है। पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रधानाचार्य ने गंभीरता दिखाते हुए घटना की जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उधर, शिक्षिका ने कहा कि उन्होंंने मध्यांतर के बाद 6वें पीरियड में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए दवाब बनाने के लिए रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की है। रंजिश जैसा कोई मामला नहीं है।