धौलपुर. कॉल्विन शील्ड मैच में धौलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जैसलमेर को 5 विकेट से हराकर प्री क्वार्टर में जगह बनाई। मुकाबले में जैसलमेर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 164 रन का स्कोर ही खड़ा किया। धौलपुर की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच श्रीगंगानगर के बिहानी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
टॉस जीतकर धौलपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अपने गेंदबाज़ों के दम पर जैसलमेर की पारी को 37 ओवर में 164 रन पर रोक दिया। धौलपुर की ओर से देवांश ने शानदार गेंदबाजी कर 5 सफलता हासिल की और लक्ष्मीनारायण ने अनुभवी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटककर विपक्षी बल्लेबाज़ों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। जैसलमेर की ओर से आदित्या लूना ने सर्वाधिक 40 रन बनाए एवं गेंदबाजी में मोहित बोहरा ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धौलपुर की टीम से मध्यक्रम में समझदारी पारी खेलकर राहुल तोमर ने शानदार 72 और राहुल खंडेलवाल ने 26 रन बनाएं। धौलपुर ने 25.2 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए देवांश को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। प्री क्वार्टर में धौलपुर का मुकाबला पाली टीम से लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड जयपुर पर होगा।
Published on:
12 Jun 2025 06:35 pm