19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुझाव देकर आमजन प्रतिदिन जीत सकते हैं लाखों के पुरस्कार

धौलपुर. प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत विकसित 2030 दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Common people can win prizes worth lakhs every day by giving suggestions

धौलपुर. प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत विकसित 2030 दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इस दस्तावेज में आमजन के सुझावों को सम्मिलित करने के लिए राजस्थान. मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट 6 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है। इससे पूर्व प्रदेश में 7 जुलाई से 5 सितंबर 2023 तक आयोजित जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओंए फ्लैगशिप योजनाओं, महंगाई राहत कैंप की 10 योजनाओं से संबंधित वीडियो बना कर प्रदेशवासियों ने लाखों के पुरस्कार जीते हैं। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट समाप्त होने के बाद अब प्रदेशवासी 6 सितंबर से 20 सितंबर 2023 तक सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान. मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग ले सकेंगे।

राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष. 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज. 2030 तैयार किया जा रहा है। राज्य का विजन 2030 दस्तावेज नागरिकों की आशाओंए अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जाना है। सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म निर्धारित किए गए हैं। दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा।