
- बोले पार्षद: समस्याओं के मुद्दे उठाने पर एफआइआर की देते धमकी
- पार्षदों ने कलक्टर और एसपी से की कार्रवाई की मांग
धौलपुर. नगर परिषद कार्यालय में पार्षदों ने परिषद प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आयुक्त पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया। पार्षदों ने हर माह होने वाली आमसभा की बैठक को अचानक स्थगित करने पर भी नाराजगी जताई। इस मौके पर पार्षदों ने परिषद प्रशसन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
परिषद प्रशासन और नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षद लामबंद होकर परिषद पहुंचे, लेकिन ऑफिस में आयुक्त को न पाकर पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तानाशाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। पार्षदों का कहना था कि नियमानुसार हर दूसरे महीने की 20 तारीख को बैठक होती है। इस बार बैठक 20 की बजाय 21 तारीख को रखी गई। 21 तारीख की बैठक को भी देर शाम को अचानक स्थगित कर दिया गया। पार्षदों ने कहा कि उनके वार्डों की हालत दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर वह कई बार उनसे विकास कार्यों की कह चुके हैं, लेकिन उनके वार्डों में विकास कार्यों के नाम पर रुपए न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, जबकि अपने कार्यों के बजट कहां से आ जाता है।
अधिकारियों के कक्ष मिले खाली
पार्षद जब इस मामले में शिकायत करने कार्यालय पहुंचे, तो करीब 11.30 बजे बाद आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के कक्ष खाली मिले। कार्यालय में सिर्फ कुछ ही अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। पार्षदों का आरोप था कि आयुक्त विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर की जनता जब कोई पार्षद समस्याएं उठाता है, तो विभाग एफआईआर की धमकी देता है। पार्षदों की संख्या करीब 10 से 12 और अन्य के प्रतिनिधि के रूप में परिजन आए थे।
हुए आरोप-प्रत्यारोप
नगर परिषद में आयुक्त के नहीं मिलने के बाद पार्षद इकट्ठे होकर आयुक्त के आवास पर अपनी समस्याओं को बताने पहुंचे। जहां पहुंचकर पार्षदों ने अपनी समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मामला आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया और गहमागहमी होने पर पार्षद जिला कलक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग को लेकर कलक्टर और एसपी के पास पहुंचे।
दो दिन में कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन
पार्षदों ने बताया कि विकास कार्य और समस्याओं के मुद्दे उठाने पर परिषद उन पर एफआईआर कराने की आए दिन धमकी देती है। जिसको लेकर कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप नगर आयुक्त के खिलाफ दो दिनों में कार्रवाई की मांग की गई है। पार्षदों ने एसपी से मिलकर आयुक्त पर एफआइआर कराने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद एसपी ने उनके आवेदन को कोतवाली थाना भिजवा दिया। पार्षदों ने मनमानी का आरोप लगाते कलक्टर और एसपी के सामने अपनी बात रखते कार्रवाई की मांग की। पार्षदों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
- अपने खिलाफ हो रही कार्रवाइयों से गुस्साए पार्षद लामबंद होकर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
-अशोक शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर
नगर परिषद में मनमर्जी चल रही है, इन लोगों ने धौलपुर को नर्क बना दिया है। साधाराण सभा की बैठक एन वक्त पर स्थगित कर दी। उन्हें डर था कि हम उनके भ्रष्टाचारों की बात न रख दें। आयुक्त आए दिन पार्षदों को एफआइआर कराने की धमकी देते हैं।
-कुक्कू शर्मा, पार्षद और नेता प्रतिपक्ष सदन
Updated on:
22 Jul 2025 07:26 pm
Published on:
22 Jul 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
