धौलपुर

मजदूरी करने निकले व्यक्ति का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत राजाखेड़ा बाइपास स्थित आगरा-ग्वालियर रेलवे लाइन पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।

less than 1 minute read
मजदूरी करने निकले व्यक्ति का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत राजाखेड़ा बाइपास स्थित आगरा-ग्वालियर रेलवे लाइन पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बाद में शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। एसआई मंगतूराम ने बताया कि कंट्रोल रूम से रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से मृतक के शव की पहचान कराई। जिसकी पहचान सत्तार खां (48) पुत्र छोटे खां निवासी तगावली के रूप में हुई। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक घर से सुबह मजदूरी करने के लिए निकला था। पुलिस ने सत्तार के रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने का अंदेशा जताया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

Dead body of a laborer found on railway track

Published on:
12 Oct 2023 07:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर