19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला

कौलारी थाना क्षेत्र के मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के निकट एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव बहरावती निवासी के रूप में हुई।

2 min read
Google source verification
दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला

दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के निकट एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव बहरावती निवासी के रूप में हुई। युवक दो दिन से लापता बना हुआ था। मृतक के मानसिक रूप से बीमार होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लोगों ने रविवार सुबह मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। जिस पर मृतक की शिनाख्त भीकम पुत्र रामखिलाड़ी लोधा निवासी बहरावती के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि युवक भीकम मानसिक रूप से बीमार बताया चल रहा था। परिजन उसका उपचार करा रहे थे। वह अचानक 2 दिन पूर्व शाम के समय घर से लापता हो गया। उसकी तलाश की पर कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि नदी किनारे शव मिला है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त भीकम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।


हलैना ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

मास्टर विद्याराम कॉलेज तसीमो में चल रही महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। फाइनल मुकाबला एसएन हलैना व जीआईएमटी कॉलेज भरतपुर के मध्य हुआ। जिसमें जीआईएमटी कॉलेज ने 127 का लक्ष्य रखा। एसएन कॉलेज हलैना ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएनल कॉलेज हलैना, द्वितीय स्थान जीआईएमटी कॉलेज भरतपुर एवं तृतीय स्थान मास्टर विद्याराम कॉलेज तसीमो की टीम रही। समारोह में मुख्य अथिति डॉ.देवेंद्र सिंह परमार एवं अध्यक्षता ज्योति सिंह ने की। विशिष्ठ अथिति डॉ.राकेश चौधरी, अनिल गिरी, सुरजीत सिंह, संजय सोलंकी व अमित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अरविंद परमार, राघवेंद्र परमार, कुलदीप, जितेंद्र, गीतम, सोनू, बंटी, गौतम, रिंकू, मंगेश, बंटू, संजीव, धर्मवीर, प्रदीप, ज्ञानीराम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एमवी कॉलेज तसीमो संरक्षक अरविंद शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए।