26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू के मच्छरों ने मचाया आंतक, पीडि़तों की संख्या 300 पार

- जिला अस्पताल में शिशु से लेकर मेल सर्जिकल वार्ड समेत अन्य फुल - अकेले सितम्बर माह में डेंगू के मरीज आए 210 - चिकित्सकों ने दी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

2 min read
Google source verification
Dengue mosquitoes create terror, number of victims crosses 300

डेंगू के मच्छरों ने मचाया आंतक, पीडि़तों की संख्या 300 पार

धौलपुर. मौसम में लगातार बदल रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। बरसात का दौर थमने के बाद अबउमस भरी गर्मी बेहाल किए हुए हैं। तेज धूप से तापमान बढ़ा रहा है और उमस भरी गर्मी में मलेरिया और डेंगू सहित चिकनगुनिया का खतरा बढ़ गया है। जिले में अभी तक 298 से अधिक डेंगू तथा चिकनगुनिया के 15 से अधिक मरीज मिल चुके हंै। हालत यह है कि मौजूदा समय में लगभग हर घर में बीमारी से पीडि़त मिल जाएंगे। मौसम बदलने से बच्चों से लेकर बड़े वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल के वार्ड में विभिन्न बीमारियों से 80 से अधिक मरीज भर्ती कराए गए।

इनमें अधिकतर बुखार, पेट दर्द और डायरिया से पीडि़त थे। वहीं बुखार के मरीजों की संख्या बढऩे से ट्रोमा वार्ड भी बुखार के मरीजों से फुल हो गया है। मौसम में बदलाव से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे अस्पताल प्रशासन की परेशानियां बढऩे लगी हैं। बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। लेकिन कुछ वार्डो में साफ-सफाई ठीक नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है।

वार्ड में बेड फुल, बैठकर करा रहे इलाज

जिला अस्पताल में बुखार समेत अन्य मौसमी बीमारी से हर वार्ड फुल हो चुके हैं। बच्चों से लेकर सामान्य वार्ड तक में जगह नहीं बची है। बुधवार को अस्पताल में बुखार से पीडि़त मरीज एक बेड पर दो-दो पीडि़त बच्चे भर्ती थे। वहीं उसके बाद भी जगह न होने पर बेंच पर बैठकर ड्रिप लगवा रहे है। वहीं महिला वार्ड में एक बेड पर तीन महिलाएं ड्रिप लगवा रही थी।

शरीर में दर्द के साथ शुरू होता पेट दर्द

फिजीशियन डॉ.दीपक जिंदल ने बताया कि इस समय बुखार के साथ-साथ खांसी, गले में दर्द, पेट में दर्द आदि की समस्या के मरीज आ रहे हैं। इसलिए हल्के और शीघ्र पचने वाला भोजन का ही सेवन करना चाहिए। इस मौसम में वातावरण में नमी होने के कारण प्यास कम लगती है लेकिन पानी फिर भी पीते रहना चाहिए। वहीं ठंडी चीजे का सेवन ना करें।

--------

सरकारी अस्पतालों में तीन माह के आंकड़े

माह जांच पॉजिटिव डेंगू

जुलाई 107 3

अगस्त 646 84

सितम्बर 1097 210

(सितम्बर माह के आंकड़े 27 तक)

--------------

एक सप्ताह में डेंगू के आंकड़े

तारीख पीडि़त मरीज

19 सितम्बर 28

20 सितम्बर 15

22 सितम्बर 35

23 सितम्बर 18

25 सितम्बर 19

26 सितम्बर 17

27 सितम्बर 15

(स्रोत: जिला अस्पताल)

- बुखार से पीडित मरीजों की लगातार जांच की जा रही है। बुखार कम ना होने पर डेंगू की एलाइजा जांच भी हो रही है। मरीजों को लगातार उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। आमजन भी थोड़ी सतर्कता बदतें। विशेष कर बच्चों का ध्यान रखें।

- डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ जिला अस्पताल धौलपुर