26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर मेडिकल कॉलेज: भावी डॉक्टरों को भाया धौलपुर, सीटें हुईं फुल, सिर्फ तीन शेष

- आए 97 विद्यार्थी, शुरू हुई कक्षाएं - अब तक 58 छात्र व 39 छात्राओं ने लिया प्रवेश- जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा #Dholpur Medical College news: धौलपुर. देशभर के भावी चिकित्सकों को धौलपुर का मेडिकल कॉलेज भा गया है। स्थिति यह है कि मेडिकल कॉलेज की सौ में से 97 सीट भर गई हैं। केन्द्र और राज्य कोटे की तीन सीट रिक्त हैं।

3 min read
Google source verification
Dholpur Medical College: Dholpur is liked by future doctors, seats are full, only three left

धौलपुर मेडिकल कॉलेज: भावी डॉक्टरों को भाया धौलपुर, सीटें हुईं फुल, सिर्फ तीन शेष

धौलपुर मेडिकल कॉलेज: भावी डॉक्टरों को भाया धौलपुर, सीटें हुईं फुल, सिर्फ तीन शेष


- आए 97 विद्यार्थी, शुरू हुई कक्षाएं

- अब तक 58 छात्र व 39 छात्राओं ने लिया प्रवेश- जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

#Dholpur Medical College news: धौलपुर. देशभर के भावी चिकित्सकों को धौलपुर का मेडिकल कॉलेज भा गया है। स्थिति यह है कि मेडिकल कॉलेज की सौ में से 97 सीट भर गई हैं। केन्द्र और राज्य कोटे की तीन सीट रिक्त हैं। इनके भी काउंसलिंग से जल्द भरने की उम्मीद है। धौलपुर मेडिकल कॉलेज में राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों ने भी प्रवेश लिया है। कॉलेज में फिलहाल 58 छात्र और 39 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। कॉलेज में 5 दिसंबर से कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो गया है। ौरतलब रहे कि धौलपुर में साल 2018 के बजट में तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। मेडिकल कॉलेज 56 एकड़ भूमि पर करीब 250 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है।

29 चिकित्सक शिक्षक नियुक्त

धौलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए गत मई में राज्य सरकार ने 29 चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी थी। इन्होंने यहां पर कार्य संभाल लिया है। इसमें से कुछ वर्तमान में जिला अस्पताल और शेष नवीन मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे हैं। इन चिकित्सकों में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, फार्माकॉलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, मेडिसिन, चर्म एवं रति रोग, मनोरोग, श्वसन रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, निश्चेतन और रेडियोडायग्नोसिस विभागों के आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य शामिल हैं।

अलग से बिछाई जा रही पेयजल लाइन

मेडिकल कॉलेज में पानी आपूर्ति के लिए चंबल से अलग से पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन पर करीब 2.68 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। पेयजल आपूर्ति के लिए यहां पर दो टंकियों का निर्माण हो रहा है। जिसमें करीब 6 लाख लीटर पानी का स्टोर हो सकेगा। इसमें से कुछ पानी फायर सिस्टम के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

बॉक्स.. नवागंतुक विद्यार्थियों से मिले कलक्टर, जाने हालात

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के नवागंतुक विद्यार्थियों से मुलाकात की। अग्रवाल ने विद्यार्थियों से हालचाल जाने और व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को मोबाइल नेटवर्क और विद्युत अव्यवस्था के बारे में बताया। इस पर जिला कलक्टर ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता से तुरंत फोन पर बात कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए। मोबाइल नेटवर्क के लिए टेलीकॉम कंपनियों और उच्चस्तर पर वार्ता कर निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला कलक्टर ने कॉलेज, महिला व पुरुष होस्टल, मेस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल और पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

400 बैड का अस्पताल बनकर हुआ तैयार

मेडिकल कॉलेज परिसर में नवीन 400 बैड का अस्पताल पूर्व में ही बनकर तैयार हो चुका है। नवीन अस्पताल में अलग-अलग विभागों के लिए 5 ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में कोऑडिटोरियम भवन, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल व शिक्षकों के लिए रेजीडेंस आदि का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है।

नहीं लगानी पड़ेगी आगरा व जयपुर की दौड़

मेडिकल कॉलेज पूर्ण निर्माण कार्य 23 जनवरी 2023 तक होना है। पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद जिले के लोगों को इलाज के लिए आगरा व जयपुर के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। लोगों को गृह जिले में ही उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी। लोग विभिन्न रोगों का उपचार संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक से करा सकेंगे।

इनका कहना है

पहले ही साल में मेडिकल कॉलेज की सीट फुल हो गई हैं। राज्य के कई नए मेडिकल कॉलेज को देखते धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रदर्शन बढिय़ा रहा है। कॉलेज और अस्पताल में कार्य अंतिम दौर में है।- डॉ. सररवीर सिंह सिकरवार, प्रिंसीपल, मेडिकल कॉलेज धौलपुर

मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों से मिल कर हालात जाने हैं। कुछ समस्याएं उन्होंने बताई हैं। जिनका समाधान करा दिया जाएगा। अच्छी बात है कि धौलपुर मेडिकल कॉलेज की सभी सीट लगभग भर गई हैं।

- अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर