7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत नस काटने से प्रसूता की मौत… प्राइवेट अस्पताल ने मामला दबाने के लिए किए दो लाख ऑफर

धौलपुर के निजी अस्पताल का मामला, मृतका के परिजन ने डॉक्टरों पर लगाया गलत इलाज का आरोप, कहा: ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने से हुई मौत

2 min read
Google source verification
dholpur news

धौलपुर। निजी अस्पताल में लापरवाही से प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामला बाड़ी रोड पर संचालित मेट्रो हॉस्पिटल का है। परिजन का आरोप है कि गलत नस काटने से प्रसूता की मौत हो गई। परिजन ने इस मामले में मेट्रो हॉस्पिटल और डॉ.राजेन्द्र गोयल के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ज्ञापन देकर शिकायत की है।

एंबुलेंस चालक ने किया गुमराह

शिकायत के अनुसार पीड़ित बचन सिंह ने बताया कि गत 4 जुलाई को वह पत्नी सपना को बाड़ी अस्पताल में डिलेवरी के लिए लाया था। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। रास्ते में एम्बुलेंस के ड्राइवर बबलू पंडित ने उन्हें मेट्रो अस्पताल में अच्छे इलाज का झांसा देकर ले गया।

28 हजार रुपए वसूले

परिजन ने ड्राइवर की बातों में आकर सपना को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जिसके बाद डॉ.राजेन्द्र गोयल के कहे अनुसार परिजनों ने दस हजार रुपए जमा करा दिए। थोड़ी देर बाद डॉ.राजेन्द्र ने उनसे 18 हजार रुपए और जमा कराने की कहते पत्नी का ऑपरेशन करने की बात कही। जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने 18 हजार रुपए जमा करा दिए।

ऑपरेशन में लापरवाही

परिजन का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने सपना की गलत नस काट दी। जिसके बाद लगातार ब्लडिंग होती रही। आनन-फानन में डॉ. अपनी गाड़ी से प्रसूता और परिजनों को लेकर आगरा के एक अस्पताल में इलाज कराने को ले गया। वहां सोनोग्राफी और अन्य जांच में प्रसूता की नस का कट जाना पाया गया। जिसके बाद डॉ.राजेन्द्र और उनके साथ आए लोग वहां से भाग गए। कुछ देर बाद प्रसूता की भी मौत हो गई।

मामला दबाने के लिए दो लाख ऑफर

परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने इस बात की शिकायत पुलिस से नहीं करने के बदले 2 लाख रुपए देने की बात कही। जिससे नाराज परिजनों ने एसपी से शिकायत करते हुए न्याय की मांग करते दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।