26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत भारत योजना में शामिल धौलपुर स्टेशन को मिलेगा नया रूप, 50 करोड़ की लागत से होंगे कार्य

Dholpur Railway Station news: धौलपुर. 118 साल पुराने रेलवे स्टेशन का अब अमृत भारत स्टेशन योजना में कायाकल्प होने जा रहा है। धौलपुर स्टेशन पर आने वाले दिनों में रेल यात्रियो के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। धौलपुर स्टेशन इस सेक्शधौलपुर. 118 साल पुराने रेलवे स्टेशन का अब अमृत भारत स्टेशन योजना में कायाकल्प होने जा रहा है। धौलपुर स्टेशन पर आने वाले दिनों में रेल यात्रियो के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। न शानदार स्टेशन होगा।

2 min read
Google source verification
Dholpur station included in Amrit Bharat Yojana will get a new look, work will be done at a cost of 50 crores

अमृत भारत योजना में शामिल धौलपुर स्टेशन को मिलेगा नया रूप, 50 करोड़ की लागत से होंगे कार्य

Dholpur Railway Station news: धौलपुर. 118 साल पुराने रेलवे स्टेशन का अब अमृत भारत स्टेशन योजना में कायाकल्प होने जा रहा है। धौलपुर स्टेशन पर आने वाले दिनों में रेल यात्रियो के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। धौलपुर स्टेशन इस सेक्शन शानदार स्टेशन होगा। स्टेशन पर पचास करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण होने जा रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर होने वाले कार्यों की जानकारी ली। जिसके बाद स्टेशन पर साफ.-सफाई का जायजा लिया। वहीं स्टेशन के सकुलेटिंग एरिया में सडक़ पर गड्ढे होने पर स्टेशन अधीक्षक से नाराजगी जताते हुए इन्हें दुरस्त कराने के निर्देश दिए। रेलवे भूमि पर अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस देकर खाली कराने के भी निर्देश दिए। जिससे निर्माण कार्य के समय कोई बाधा ना बनें। इसके बाद डीआरएम ने नैरोगेज लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां पर बनने वाले प्लेटफार्म की जानकारी ली। रेलवे इंजीनियर ने बताया कि कार्य जल्द शुरु होने जा रहा है। इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, हृषिकेश मौर्या, भुवनेश सिंह, योगेश मित्तल, मण्डल संरक्षा अधिकारी रघुनाथ, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार, सियाराम मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आरपीएफ पोस्ट दूसरे स्थान पर होगी शिफ्ट

स्टेशन परिसर में रेल ट्रेक के निर्माण कार्य में बाधा बन रहा आरपीएफ पोस्ट को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर तैयारियंा चल रही हैं। जिससे यहां पर बिछने वाले ट्रेक को निर्माण कार्य आसानी से हो सके। इसके लिए विभागीय स्तर से रुप रेखा शुरू हो गई हैं। रेल विभाग के अधिकारियों ने काम में तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। आरपीएफ पोस्ट के रिजर्वेशन कार्यालय के आसपास जाने की संभावना है।

रेलवे स्टेशन पर ५ से ७ टे्रक बनेंगे

स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम तेज प्रकाश ने प्लेटफार्म व ट्रेक को लेकर जानकारी ली। जिसमें इंजीनियरों से पूछा कि यहां पर कितने ट्रेक की जगह है तो उन्होंने बताया कि यहां पर पांच से सात लाइनों को बिछाने की तैयारियां चल रही हैं। जिससे और अधिक ट्रेनों का ठहराव व मालगाड़ी का आना जाना हो सकें। वर्तमान में अभी यहां पर 24 ट्रेनों का ठहराव हैं। लेकिन आने वाले समय में और ट्रेनो की संख्या और बढ़ेगी।

विस्तारीकरण में शामिल हैं ये कार्य

- स्टेशन तक सडक़ निर्माण के साथ पार्किंग के प्रबंध कराए जाएंगे।- सीसीटीवी कैमरों की मदद से परिसर की निगरानी की जाएगी।

- कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ नई ट्रेनों को भी संचालित करने की है योजना।- प्लेटफार्म नंबर १ पर फूड प्लाजा बनाया जाएगा। जहां यात्रियों को भोजन के साथ नाश्ता भी मिलेगा।

- आधुनिक वेटिंग रूम, शौचालय, चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी।- जिले के ऐतिहासिक स्मारकों की कला स्टेशन परिसर में दिखेगी।