
- 462 राशन डीलरों के यहां 11 हजार से अधिक ऐसे परिवार के राशन कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
धौलपुर. बुजुर्ग और दिव्यांग एवं असहाय व्यक्ति को सरकारी राशन के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उनका अब राशन घर पर पहुंच जाएगा। इसके लिए रसद विभाग ने ऐसे लाभर्थियों की सूची तैयार की है। जो इस सीमा के दायरे में आते है। जिससे उनको राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
प्रदेश सरकार राशन लेने वाले पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएसएफए) के तहत चयनित परिवारों को अब घर बैठे राशन उपलब्ध कराएगी। सरकार ने घर बैठे राशन उपलब्ध कराने की योजना को अपने बजट में शामिल करके घोषण की थी। जिसके बाद इन परिवारों का सत्यापन शुरू हो गया था। जिसके वितरण की अब शुरुआत होगी। योजना में शामिल परिवारों को घर बैठे राशन में मिलने वाला गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। इस सीमा में आने वाले परिवारों में 18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्ति व दिव्यांग व्यक्ति शामिल है। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में इस श्रेणी में 11 हजार 707 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। जिसमें मिलने वाला गेहूं का बैग उपभोक्ता के घर पर मिलेगा। इसके वितरण के लिए राशन डीलर्स को अलग से मानेदय मिलेगा।
असमर्थ व्यक्ति को मिलेगा लाभ
जिले में 1 लाख 88 हजार राशन कार्ड धारक हैं जो हर महीनें राशन में मिलने वाला गेहंू सहित अन्य के लिए पात्र है। जिनकों हर महीनें राशन जिले के 462 डीलरों के यहां से वितरण किया जाता है। इसमें 11707 संख्या में बुजुर्गए,दिव्यांग राशन कार्डधारक हैं जो सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। विभाग की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि उन्हें घर बैठे राशन मिल सके।डीलर को यह मिलेगा मानदेयइस योजना में शामिल कार्ड धारकों को घर बैठे मिलने वाला राशन के लिए डीलर के लिए तय की गई श्रेणी के राशन कार्ड की संख्या एक से दो है तो उन्हे 80 रुपए प्रति राशन कार्ड मानेदय मिलेगा। इसी तरह तीन से पांच राशन कार्ड होने पर दो 100 रुपए मानदेय और 6 से 10 राशन कार्ड होने पर 300 रुपए मानदेय मिलेगा। राशन दुकान पर 10 से ज्यादा राशन कार्ड की संख्या है तो तीन सौ के साथ ही 20 रुपए अतिरिक्त मानेदय मिलेगा।
केवाइसी भी जरूरी
राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों की केवाइसी अब करानी जरूरी है। जिससे पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क राशन मिल सकें। इसके लिए सभी कार्ड धारकों की केवाइसी कराने के लिए डीलरों को जिम्मेदारी दी गई है। राशन लेने वाले परिवार को केवाइसी के बाद ही राशन का वितरण किया जाए। इसके लिए सभी को सख्त निर्देश दिए गए है।
जिले में 11 हजार से अधिक परिवारों को घर पर राशन मिलेगा। इसके लिए सभी राशन डीलरों को निर्देश दे दिए गए हैं। जो इस पात्रता श्रेणी में आते हैं। उनकों घर पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
- राहुल राज जादौन, जिला रसद अधिकारी धौलपुर
Published on:
07 Jul 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
