19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान को लेकर विवाद, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे…..देखें वीडियो

- कई लोग चोटिल, दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - शहर की सुंदर कॉलोनी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Dispute over house, sticks used between two parties...watch video

मकान को लेकर विवाद, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे.....देखें वीडियो

धौलपुर. शहर के सुंदर कॉलोनी में रात दो पक्षों में मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों तरफ से ही जमकर लाठी डंडे चले। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन मामला बढऩे पर पुलिस को सूचना दी। निहालगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 10 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर सत्येन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सुंदर कॉलोनी में उनके वीरी सिंह पुत्र प्रेम के घर के बाहर नवरात्र में दुर्गा देवी की प्रतिमा विराजमान की गई। यहां रात करीब 9 बजे राजेश, मनोज, राजमोहन, हरिओम, सतीश, लवकुश, विजय कुमार, रामब्रज सहित अन्य लोग पहुंचे। इन्होंने आते ही कहा कि तुम लोग इस घर को खाली कर दो। विरोध करने पर उक्त लोगों से विवाद हो गया और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गई। इस बीच दोनों पक्षों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।

शोर सुन आसपास के लोग घर से निकल आए। लेकिन दबंग मारपीट करने को उतारू हो गए। दोनों तरफ चले लाठी डंडे में कई लोग चोटिल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर, थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर मामला दर्ज किया। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जाएगी।