
जिला अस्पताल का पार्किंग ठेका निरस्त, दलालों के साथ संलिप्तता पर कार्रवाई
धौलपुर. जिला अस्पताल में संचालित पार्किंग ठेका में दलालों की भूमिका सामने आने पर पीएमओ ने पिछले सप्ताह ठेका का निरस्त कर दिया। फिलहाल अस्थाई तौर पर व्यवस्था दी गई है। पूरे प्रकरण की जांच स्वयं पीएमओ ने अपने स्तर पर की थी जिसमें में दलालों की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पार्किंग ठेका पर लगे कर्मचारी की मिलीभगत से यहां अस्पताल में निजी अस्पताल के दलाल पहुंचते थे। एम्बुलेंस से जनाना भवन में गर्भवती महिलाओं के परिजनों को झांसा देकर उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती कराने ले जाते थे। जिसकी जांच में इनके संलिप्त होने की जानकारी हुई तो पीएमओ ने कार्रवाई करते हुए ठेका को निरस्त कर दिया। गौरतलब रहे कि मामले में पत्रिका ने उजागर किया था। जिस पर जनाना अस्पताल में गत दिनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
जिला अस्पताल में वाहनों की सुरक्षा करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पार्किंग ठेका ठेकेदार को एक साल के लिए दिया हुआ था। लेकिन इस बीच में पार्किंग पर कार्यरत कुछ युवक की दलालों के साथ संलिप्ता मिली। इसकी जानकारी जब अस्पताल प्रशासन को हुई तो जांच की गई। जनाना भवन में ग्रामीण क्षेत्र से आनी वाली गर्भवती महिलाओं के परिजनों को आने की जानकारी यहां पर पहले से तैनात दलाल दे देते थे।
दलाल निजी एम्बुलेंस से इनको सस्ता इलाज का झांसा देकर निजी अस्पताल में ले जाते थे। इसी में दलाल को उनका कमीशन मिल जाता था। जिसमें पार्किंग एजेंट का संलिप्त जांच में पाया गया इसकी जानकारी जब पीएमओं डॉ.समरवीर सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पार्किंग ठेका को निरस्त कर दिया। इसी बीच वाहन पार्किंग मरीजों के तीमारदार से ली जा रही थी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्थाई ठेका शुरू कर दिया। जिससे वाहनों की सुरक्षा शुरू हो सकें।
- जिला अस्पताल परिसर में पार्किंग ठेका को निरस्त कर दिया गया हैं। पार्किंग ठेकेदार के लोगों की दलाल से मिलीभगत थी। इस कारण से ठेका निरस्त कर दिया गया हैं। वाहनों की पार्किंग अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्थाई तौर चलाई जा रही है। जल्द नया ठेका किया जाएगा।
- डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, जिला अस्पताल धौलपुर
Published on:
22 Jul 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
