- संभागीय आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं, सरकार की योजना को परखा राजाखेड़ा. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर राजाखेड़ा पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।
आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी
- संभागीय आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं, सरकार की योजना को परखा
राजाखेड़ा. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर राजाखेड़ा पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इसमें लापरवाही नही बर्दाश्त की जाएगी। उसके बाद शहीद राघवेंद्र सिंह चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जहां आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख नाराजगी जताई। मात्र शक्ति की योजनाओ में देरी मिलने पर भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चिकित्साकर्मियों को कहा कि यह जनता के लिए सबसे संवेदनशील विभाग है। इसमे मानवीयता ओर सेवा के गुण की पालना सर्वाधिक आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इंदिरा रसोइयों ओर शहरी मनरेगा की जांच
आयुक्त ने इंदिरा रसोइयों की भी जांच कर भोजन की गुणवत्त की जांच की। रोटी में नाराजगी जताई। और कड़े निर्देश दिए। शहरी मनरेगा योजना में करीलकी मार्ग पर पटरी सफाई कार्य में मजदूरों की कमी और कार्य की गुणवत्ता को सुधार करने के निर्देश दिए।
लोगों ने ज्ञापन देकर जताई नाराजगी
डीसी को प्रेमसिंह ने ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका के अधिकारियों के संरक्षण में सफाईकर्मी अपना कार्य को छोडकऱ कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। जिससे सफाई कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कस्बे में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। दलित बस्ती में पानी भर गया है। उसको लेकर अधिकारी सुन नहीं रहें। जिससे बस्ती में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मोहनप्रकाश ने कथित घोटाले को लेकर कार्रवाई की मांग की।