20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात कारणों से ३ छप्परपोश मकानों में लगी आग, बच्चों की साइकिल भी जली

बाड़ी शहर के वार्ड नंबर 21 परशुराम धर्मशाला के ठीक सामने हाइवे किनारे स्थित कुशवाहा कॉलोनी में गुरुवार को छप्परपोश मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

2 min read
Google source verification
अज्ञात कारणों से ३ छप्परपोश मकानों में लगी आग, बच्चों की साइकिल भी जली

अज्ञात कारणों से ३ छप्परपोश मकानों में लगी आग, बच्चों की साइकिल भी जली

धौलपुर. बाड़ी शहर के वार्ड नंबर 21 परशुराम धर्मशाला के ठीक सामने हाइवे किनारे स्थित कुशवाहा कॉलोनी में गुरुवार को छप्परपोश मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की इस घटना में तीन मकान जलकर खाक हो गए। हादसे में घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। यहां तक के बच्चों की साइकिल भी आगजनी की घटना में जलकर खाक हो गई है। घटना को लेकर पीडि़त परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय प्रशासन से मदद की मांग की है।

घटना को लेकर पीडि़त कृष्ण कुशवाहा और रामनिवास सहित पप्पू ने बताया कि उनके घर एक दूसरे के पास बने हुए हैं। जो छप्परपोश हैं। साथ में पशुओं के लिए चारे को एकत्रित करने के लिए कूप बनाए गए हैं। गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लगी और आग देखते ही देखते एक के बाद एक सभी घरों में फैल गई। जब तक वे कुछ कर पाते, तब तक आग ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि उस दौरान परिवार के बच्चे और महिलाएं बाहर बैठी हुई थी। घर के पुरुष काम पर गए थे। अचानक जब आग लगी तो परिवार के मोके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हो सका। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया है। तीनों परिवारों का सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में कॉलोनी के लोगों ने पीडि़त परिवारों की प्रशासन से मदद की मांग की है।


मंदिर के पास निकला मगरमच्छ, लोगों को देख पानी में लौटा

धौलपुर में कॉलेज रेलवे फाटक स्थित हनुमान मंदिर के पास खेत में भरे में पानी में गुरुवार को मगरमच्छ आने से हडक़ंप मच गया। लोगों ने उसके पास जाने की कोशिश की तो मगरमच्छ वापस पानी की तरफ लौट गया। हालांकि, इस दौरान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार कॉलेज रेलवे फाटक के पास हनुमान मंदिर है। यहां सामने की तरफ खेत में भरे पानी में मगरमच्छ कुछ आया। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों में घबराहट हो गई। जिस पर वन विभाग को सूचना दी लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई कार्मिक नहीं पहुंचा। जिस पर लोगों ने हिम्मत कर थोड़ा नजदीक पहुंचे तो वह वापस पानी की तरफ लौट गया। जिससे लोगों ने राहत की संास ली।