
सीएससी केंद्रों पर श्रमिकों का मुफ्त बनेगा ई-श्रम कार्ड
सीएससी केंद्रों पर श्रमिकों का मुफ्त बनेगा ई-श्रम कार्ड
- जिले में 3 लाख से अधिक मजदूरों को जोडऩे का लक्ष्य
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बनेंगे ई-श्रम कार्ड
-केंद्र सरकार के पास रहेगा रिकॉर्ड, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
धौलपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन का जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। गरीब श्रमिक वर्ग के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इसको देखते हुए केंद्र सरकार श्रमिकों के डाटा एकत्रित करने का काम शुरू कर रही है। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर अब असंगठित श्रमिकों के यूनिक लेबर कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्ड से उन्हें रोजगार की तलाश में आसानी होगी। इसके तहत श्रमिकों को स्वयं को पंजीकृत कराना होगा। जिसके बाद उन्हें एक विशेष आईडी मिलेगी। यह आईडी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी। 26 अगस्त से सभी सीएससी सेंटर पर असंगठित श्रमिकों का नि:शुल्क पंजीयन शुरू हो गया है। 16 से 59 साल के आयु वाले हर असंगठित मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनेगा। आवेदक का पीएफ और ईएसआई खाता नहीं होना चाहिए। आवेदक किसी भी संगठित समूह या संस्था का सदस्य नहीं होना चाहिए। वहीं आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
इनको मिलेगा लाभ
छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मछली विक्रेता, मोची, ईंट भ_ों पर काम करने वाले, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी वाले, न्यूजपेपर वेंडर, कारपेंटर,, प्लंबर, रिक्शा व ऑटो रिक्शा संचालक, मनरेगा वर्कर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, आशा वर्कर, चाय विक्रेता व ऐसे मजदूर जो कि किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े। सभी यूनिक आईडी बनवा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करेंगे। योजना का लाभ हर स्तर से हर लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए पंचायत स्तर से मुखिया, सरपंच, वार्ड आदि के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की सदस्य जागरूक करेगी।
ऐसे बनेगा ई-श्रम कार्ड
सीएससी केंद्रों पर बनने वाले ई श्रम कार्ड के लिए मजदूरों को आधार कार्ड, बैंक पास बुक और खुद का मोबाइल नंबर लेकर सीएससी सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद संचालक मोबाइल के ओटीपी, बॉयोमेट्रिक और आइरिस सत्यापन के बाद लेबर कार्ड उपलब्ध करा देगा। ई श्रम कार्ड निशुल्क बनेगा। एक बार कार्ड बन जाने पर कार्ड में बदलाव के लिए 20 रुपए का शुल्क देना होगा। सीएससी केन्द्र संचालक को 16 रुपए प्रति कार्ड की दर से भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।
निशुल्क दुर्घटना बीमा का भी मिलेगा लाभ
सीएससी केंद्रों पर बनने वाले यूनिक लेबर कार्ड का लाभ पांच लाख से कम आय वाले उठा सकेंगे। आयकर सीमा वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अगर किसी परिवार के पांच सदस्य में से सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं, तो उन्हें सभी सदस्य का कार्ड बनवाना होगा। शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्र कर मजदूर को योजना से जुड़ सकेंगे। श्रमिक कार्ड बनवाने के साथ ही मजदूर का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत निशुल्क बीमा भी किया जाएगा। जिससे मजदूर को किसी तरह की क्षति होने पर बीमा का लाभ मिल सके।
आधार सेवा केंद्र पर भी बनेंगे कार्ड
सीएससी द्वारा आगरा बस स्टैंड के पास कायस्थपाड़ा स्कूल में संचालित आधार सेवा केंद्र पर भी ई श्रम कार्ड बनाएं जाएंगे। केंद्र पर अलग से एक काउंटर श्रमिकों की सुविधा के लिए बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर के नजदीक स्थित सीएससी केंद्र पर नामांकन करा सकते हैं। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित 500 से अधिक सीएससी केंद्रों पर कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए जिले भर के सीएससी केंद्रों को वर्चुअल ट्रेनिंग कराई गई है।
Published on:
27 Aug 2021 06:19 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
