26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भामाशाहों को शिक्षा विभाग देगा शिक्षा विभूषण, भूषण व श्री सम्मान

- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश, जिला व राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान - ज्ञान संपर्क पोर्टल के माध्यम से मांगे आवेदन धौलपुर. शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले प्रदेश के भामाशाहों को अब उच्च सम्मान मिलेगा। एक लाख रुपए से लेकर एक करोड़ या इससे अधिक के दान पर शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण व शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा जाएगा।

2 min read
Google source verification
Education Department will give education Vibhushan, Bhushan and Shri Samman to Bhamashahs

भामाशाहों को शिक्षा विभाग देगा शिक्षा विभूषण, भूषण व श्री सम्मान

भामाशाहों को शिक्षा विभाग देगा शिक्षा विभूषण, भूषण व श्री सम्मान

- प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश, जिला व राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान

- ज्ञान संपर्क पोर्टल के माध्यम से मांगे आवेदन

धौलपुर. शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले प्रदेश के भामाशाहों को अब उच्च सम्मान मिलेगा। एक लाख रुपए से लेकर एक करोड़ या इससे अधिक के दान पर शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण व शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सितंबर में राज्य और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। भामाशाहों को सरकारी विद्यालयों से जोड़े रखने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने कवायद शुरू करते हुए भामाशाह सम्मान समारोह-2022 के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। राज्य स्तरीय सम्मान जयपुर व जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय समारोह होगा। शिक्षा क्षेत्र में राजकीय कॉलेज, विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में एक अप्रेल 2019 से 31 मार्च 2022 की अवधि में सहयोग करने वाले दानदाता-भामाशाहों को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ऐसे होगी आवेदन की जांच

भामशाहों और प्रेरकों के आवेदन करने के बाद जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रांरभिक) जांच करेंगे। इसके बाद निदेशालय स्तर पर आवेदन की जांच होगी। फिर चयन समिति द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद 7 से 11 सितंबर तक सूची तैयार करना होगा।

प्रेरकों को भी किया जाएगा सम्मानित

निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें राज्य स्तरीय प्रेरक सम्मान 30 लाख या अधिक के कार्य के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान 5 लाख या अधिक तथा तीस लाख से कम के कार्य करवाने को प्रेरित कराने वालों को दिया जाएगा।

दानदाताओं की यह रहेगी श्रेणी

शिक्षा विभूषण- एक करोड़ रुपए से अधिक दान देने वाले।

शिक्षा भूषण - 15 लाख रुपए से अधिक व एक करोड़ से कम। एक लाख रुपए से अधिक एवं 15 लाख रुपए तक की राशि सहयोग देने वाले भामाशाह-दानदाता को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा श्री- एक लाख रुपए से अधिक व 15 लाख रुपए तक का सहयोग।

इनका कहना है

शिक्षा विभाग की ओर से भामाशाहों को सम्मानित करने के लिए पहल की गई है। इस योजना के तहत जिले के सभी सीबीईओ को पत्र भेज ज्ञान संकल्प पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। विद्यालय भवन की कमियां भामाशाहों के सहयोग से दूर होंगी। इस पहल से भामाशाह स्कूल से जुड़ेंगे।

- अंजलि सिंह, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, धौलपुर