
उमंग के साथ मनाई ईद मिलाद उन नबी, शहर में दो साल बाद निकाला जुलूस..देखें वीडियो
उमंग के साथ मनाई ईद मिलाद उन नबी, शहर में दो साल बाद निकाला जुलूस..देखें वीडियो
- लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद
#Eid Milad Un Nabi celebrated: धौजलुर. पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश रविवार के दिन ईद मिलाद-उन-नबी के रूप में जिलेभर में उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस निकाला गया। सदर निजामुद्दीन पहलवान तथा शहर काजी मोहम्मद मतीन खान गौरी के नेतृत्व में पुराना शहर स्थित गंज से जुलूस शुरू हुआ।
जुलूस फद्दी का चौराहा, हरदेवनगर, जगन चौराहा, सराय गजरा, डाकखाना चौराहा, लालबाजार, बजरिया आदि स्थानों से होता हुआ गंज पर ही सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना रबीउल अव्वल की बारह तारीख को मोहम्मद साहब की जयंती ईद मीलाद-उन-नबी के रूप में मनाई जाती है।
इस मौके पर पार्षद अकील अहमद बॉबी, असलम खान, परवेज खान, शराफत खान बल्ले, बबलू छावनी, अलीमुद्दीन अंसारी, मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव माजिद शरीफी, जिला संरक्षक रशीद उस्मानी, जिलाध्यक्ष रियासत अली, जिला महासचिव अरशद खान, शाहिद खान, आफताब खान, आदिल खान, अमन खान, अजहर खान आदि मौजूद रहे।
फज्र की नमाज के बाद पेश किया सलाम
इससे पूर्व सुबह फज्र की नमाज के बाद शहर भर की मस्जिदों में सलाम पेश किया गया। घरों में पकवान बनाकर नजर पेश की गई। लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलाद उन नबी की बधाइयां दीं।
छबीलें लगा किया स्वागत
शहर में दो साल के बाद ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस का जगह-जगह पर लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर छबीलें लगाई गईं। कहीं, शरबत तो कहीं हलवा वितरित किया गया।
Updated on:
09 Oct 2022 07:13 pm
Published on:
09 Oct 2022 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
