19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पात्र अभ्यर्थी ने की राशन नहीं देने की शिकायत, डीलर का लाइसेंस निरस्त

धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर रोड स्थित राशन डीलर सतीश कुमार की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Eligible candidate complained about not giving ration, dealer's license canceled

पात्र अभ्यर्थी ने की राशन नहीं देने की शिकायत, डीलर का लाइसेंस निरस्त

धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर रोड स्थित राशन डीलर सतीश कुमार की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया गया। राशन पत्रा महिला एवं पुरुषों से वार्ता कर उन्होंने फीडबैक भी लिया। चंदू का पूरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी संतोषी ने राशन डीलर की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने उन्हें राशन नहीं दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने राशन डीलर का अनुज्ञापत्रा निरस्त करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राशन ले रहे पात्रा अभ्यर्थियों से वार्ता कर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। राशन उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट को खोलकर राशन के बारे में समझाया गया। संभागीय आयुक्त ने चौपडा मन्दिर के पास स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए पाया कि राशन डीलर 41 लाभार्थियों के राशन कार्ड इक_े कर रखा था और लाभार्थियों से बायोमिट्रिक करवाने के पश्चात भी राशन वितरण नहीं कर रहा था। जिस पर गड़बड़ी को देखते हुए उन्होंने प्रभारी रसद अधिकारी को मामले की जांच कर राशन डीलर सुखवीर का लाइसेंस निरस्त कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं संभागीय आयुक्त ने सागरपाडा स्थित राशन डीलर राजकुमार की दुकान का निरीक्षण किया।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविरों का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति धौलपुर मं ेचल रहें इंदिरा गांधी शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में जोन के आधार पर मोबाइल फोन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन पर स्टिकर लगाना नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने योजना की संपूर्ण बै्रंडिंग करवाने के निर्देश दिये एवं कामिकों को निर्धारित टीशर्ट पहनने की नसीहत दी। महाराणा स्कूल स्थित शिविर का निरीक्षण करते समय संभगीय आयुक्त ने जोन वाइज जानकारी लेकर लाभार्थियों से बात की।