30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 बेटियों के पिता की मौत, मां ICU में, हर किसी की आंख हुई नम

Rajasthan Road Accident: हादसे में दिगम्बर सिंह की मौत के बाद हर किसी की आंखें नम हो गईं। उसके चार बेटियां अंकु (22), भावना (20), महक (17) एवं निशा (15) हैं। दिगम्बर गांव के पास खानवा में एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Road Accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर-धौलपुर मार्ग पर गांव दारापुर के पास हुए हादसे में चार बेटियों के पिता की मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। हादसे में अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार दिगम्बर (45) पुत्र होतीसिंह निवासी चंदनपुरा थाना गहनौली मोड़ अपनी पत्नी मिथलेश (40) तथा पुत्री महक (17) के साथ बाइक पर चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव इकरन में किसी कार्यक्रम में जा रहे थे।

उधर, धौलपुर के बसेड़ी क्षेत्र के गांव जारगा निवासी कुछ लोग राधाकुंड गोवर्धन से भात भरकर मैक्स से लौट रहे थे। गांव दारापुर के पास मैक्स गाड़ी ने मोड़ पर ज्यादा टर्न ले लिया। ऐसे में गाड़ी दिगम्बर सिंह की बाइक से जा टकराई।

हादसे में दिगम्बर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आरबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दिगम्बर की पत्नी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

कई अन्य भी घायल

दिगम्बर की पुत्री महक को भी दुर्घटना में चोट लगी है। लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त गाड़ी में करीब 20 सवारियां बैठी थीं। गाड़ी को अरुण कुमार (40) पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ममोधन बसेड़ी धौलपुर चला रहा था। हादसे में गाड़ी में सवार सविता (17) पुत्री चरन सिंह निवासी जारगा बसेड़ी भी घायल हो गई।

इसके अलावा पदमावती (28) पत्नी वीरी सिंह, शिव कुमार (26) पुत्र रामरतनए लवकुश (55) पुत्र राजवीर (55) एवं अनीसा (23) पुत्री बनिया निवासी घड़ी बसेड़ी को भी चोटें आई हैं।

निजी स्कूल में पढ़ाता था मृतक

हादसे में दिगम्बर सिंह की मौत के बाद हर किसी की आंखें नम हो गईं। उसके चार बेटियां अंकु (22), भावना (20), महक (17) एवं निशा (15) हैं। दिगम्बर गांव के पास खानवा में एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। दिगम्बर के अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट की बाइक लेकर निकले टीचर की हुई मौत, तेज रफ्तार कार ने कई फ़ीट तक घसीटा