
दस्युओं और पुलिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, केशव का भाई और साथी पकड़ा
धौलपुर. इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास पुलिस मुठभेड़ में दस्यु केशव के भाई रामनरेश गुर्जर और उसके साथी बंटी पण्डित को धरदबोचा। दस्युओं और पुलिस के बीच करीब 40 राउण्ड फायरिंग हुई। तलाशी में इनके पास से दो हथियार और करीब 99 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। दस्यु केशव के पकड़े जाने के बाद शीशराम व बंटी पण्डित सोमवार को चकमा देकर भाग निकले थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दस्यु केशव गिरोह के फरार साथियों की तलाश में बाड़ी सर्किल पुलिस, डीएसटी व साइबर टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। गिरोह के कुछ साथियों के डांग क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में सघन अभियान के दौरान दस्यु का फरार भाई नरेश उर्फ रामनरेश गुर्जर पुत्र माधो सिंह गुर्जर निवासी सुखसिंह का पुरा थाना बसईडांग और उसके गिरोह के साथी दस्यु विनोद उर्फ बंटी पंडित पुत्र यादराम निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश) को पुलिस ने यहां बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास घेर लिया। जहां दस्युओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दोनों ओर से जवाब में करीब 40 राउण्ड फायरिंग हुई। पुलिस ने बाद में दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने नरेश के कब्जे से एक 306 बोर अठफेरा बंदूक एवं 55 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। इसी तरह डकैती बंटी से 306 बोर पचफेरा और 44 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। उधर, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दस्यु केशव गुर्जर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पान के 20 रुपए मांगे तो दुकानदार से की मारपीट
बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला के सामने झम्मन पान की दुकान पर पान खाने आए कुछ लोगों से जब दुकानदार सुनील पुत्र झम्मन ने 20 रुपए मांगे तो नाराज लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। वहीं, बगल में दूसरी पान की दुकान पर पान खा रहे युवक दुकानदार को बचाने पहुंचा। इस दौरान आरोपियों ने युवक पर डंडा मारा जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक अजान खान पुत्र डॉ.इकबाल खान निवासी किला को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके पर बाइक छोडकऱ फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त किया है। उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
31 Jan 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
