
हलवाई के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक...देखें वीडियो
हलवाई के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक...देखें वीडियो
- झुलसने से एक घायल, कई सिलेंडर फटे
धौलपुर. शहर के सती वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित एक हलवाई के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के कारण वहां रखे कई सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। हादसे में एक कारीगर घायल हुआ है। आग की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नगर परिषद से फायर ब्रिगेड बुलाईं। सूचना मिलने पर एसडीएम अनूप सिंह ने आरईसीएल से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया। दमकलों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सीओ सिटी ने बताया कि सती वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित कांटे हलवाई के गोदाम में काम चल रहा था।
शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई। यहां बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर भी रखे थे। ऐसे में आग ने जोर पकड़ लिया। कई सिलेंडर भी आग से फट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू पाया। हादसे में एक मिठाई कारीगर घायल भी हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से लाखों रुपए का सामान नष्ट होने का अनुमान है।
Updated on:
18 Apr 2023 07:11 pm
Published on:
18 Apr 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
