20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दुकानों में आग, दस लाख का नुकसान

दुकानदारों ने बताया कि रात को करीब तीन बजे एक लकड़ी की दुकान में आग लग गई। इससे उनमें सामान जलने लगा। बाद में दूसरी दुकान को भी आग ने चपेट में ले लिया। फिर एक के बाद एक दुकान में आग पहुंचती गई। इससे चार लकड़ी की दुकानों तथा एक ज्यूस की दुकान में रखा सामान राख हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra singh

May 22, 2017

fire in market, five shops destroyed

fire in market, five shops destroyed

मनिया. कस्बे में शनिवार तड़के मुख्य सड़क स्थित फर्नीचर की चार व एक ज्यूस की दुकान में आग से करीब दस लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग से दुकानदारों सहित अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने स्थानीय स्तर पर पानी की व्यवस्था की। साथ ही दमकल को सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल पहुंची, उससे पहले ही दुकानों में रखा सामान स्वाह हो गया। बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया।

सुबह पहुंचे नायब तहसीलदार भगवती शरण त्यागी ने मौका मुआयना किया और दुकानदारों के हुए नुकसान का आकलन किया। स्थानीय लोगों ने द्वारा आग लगने का कारण पास ही स्थित ट्रांसफॉमर्र से चिंगारी उठना बताया जा रहा है।

राख हो गया सामान
पीडि़त दुकान लकडिय़ों से तख्त सहित अन्य छोटा-मोटा फर्नीचर बनाने का कार्य करते हैं। इनका काफी सारा सामान भी सड़क पर पड़ा रहता है।
ये हैं पीडि़त
गोपाल सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी दयेरी की दुकान में इंजन मशीन, वाटर मशीन, इन्दा मशीन, हैण्ड कटर, ड्रिल मशीन सहित करीब 2.50 लाख रुपए का सामान जल गया। गोपाल सिंह पुत्र ताराचंद निवासी भवानीशंकर कापुरा की दुकान में इंजन ट्रॉली, कटर मशीन,अल्टीनेटर, कच्चा माल सहित करीब ढाई लाख रुपए का सामान राख हो गया। शिवदत्त पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी लल्लूपुरा बसई नवाब की दुकान में भी डेढ लाख रुपए का नुकसान हो गया। वहीं गीताराम पुत्र ख्यालीराम निवासी चौकी हिनोता के दो लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। रामेश्वर पुत्र ताराचंद निवासी भवानी शंकरकापुरा की ज्यूस की दुकान में फ्रिज, ज्यूस की मशीन, कोल्डड्रिंक सहित फल, परचून का सामान सहित ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

ये भी पढ़ें

image