19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने झगड़े को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दो जने घायल

बाड़ी कस्बे में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को लाठी-भाटा जंग व फायरिंग हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

2 min read
Google source verification
पुराने झगड़े को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दो जने घायल

पुराने झगड़े को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, दो जने घायल

धौलपुर. बाड़ी कस्बे में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को लाठी-भाटा जंग व फायरिंग हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। घटना में 2 जने गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एक बकरी की मौत हो गई। घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं, घटना के बाद से दोनों पक्ष के लोग मौके से भाग निकले।

जानकारी के अनुसार दो परिवारों में लम्बे से विवाद चल रहा है। गुरुवार को कसाई पाड़ा मोहल्ला स्थित मस्जिद का सदर सिंधी को बनाया था। जबकि इस मस्जिद का सदर पहले हनीफ कुरैशी का परिवार रहता था। दोनों परिवारों के बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा है जिसे लेकर दोनों ही परिवारों के बीच में सदर नियुक्ति को लेकर गुरुवार को कड़वाहट और बढ़ गई। जैसे ही सिंधी गुट सदर बनाए जाने के चलते बाजार में जुलूस निकाल रहा था। इस दौरान दूसरे गुट के परिवार नेे घात लगाकर सिंधी परिवार के जुलूस पर फायरिंग कर दी। जिसमें जुलूस में शामिल एक युवक तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही पास में खड़ी एक बकरी के गोली लगने से उसकी भी मौत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। अचानक हुई घटना से यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला, जिस पर मामला शांत हुआ।

ये हुए घायल

झगड़े के दौरान गोली लगने से आरिफ (23) पुत्र इशाक निवासी कसाई पाड़ा तथा सानू (20) पुत्र रशीदा निवासी कसाई पाड़ा बाड़ी घायल हो गए। जिन्हें परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं, गोली व पथराव में कई मकानों को नुकसान पहुंचा।