
धौलपुर।
धौलपुर जिले के सामान्य चिकित्सालय के पास रहने वाले भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मुस्ताक कुरैशी के घर बीती रात दो बाइकों पर सवार होकर आये हथियार बंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जान से मारने की नियत से की गयी इस फायरिंग में कुरैशी बाल-बाल बच गए। बदमाश जाते-जाते अपनी एक बाइक को भी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मुस्ताक कुरैशी का कोटला के जहूरा खान से वर्षो से रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते बीती देर रात करीबन डेढ़ बजे जहूरा के बेटे के साथ 4 बाइक सवार युवक हथियार लेकर कुरैशी के घर पहुंचे और एक हवाई फायर किया। फायर की आवाज सुनकर मुस्ताक कुरैशी बाहर आए तो आरोपियों ने एक फायर और कर दिया। लेकिन आसपास जाग होने पर आरोपी फरार होते समय अपनी एक बाइक मौके पर ही छोड़ गए।
सुबह घटनास्थल पर खाली कारतूस भी पड़ा मिला। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं कोटपूतली में कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया
कोटपूतली में थाने में कार्यरत कांस्टेबल चालक संजय धानका ने शुक्रवार रात ग्राम कांसली में प्रेम प्रसंग के चलते सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। पुलिस का एक दल रात को गस्त पर था। इसमें एएसआइ सतनारायण मृतक चालक संजय के अलावा दो अन्य पुलिसकर्मी थे। गस्त के दौरान चालक नागौर में तैनात महिला कांस्टेबल के घर पहुंचा। वहां कांस्टेबल के परिवार के साथ उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान इसने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। इसके लहूलुहान होने पर यहां बीडीएम अस्पताल से जयपुर रैफर किया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। एफएसएल की टीम के अलावा पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Published on:
01 Jun 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
