20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौतपा 25 से, नौ दिन तपेगी धरा, मानसून का भी लगेगा अनुमान

- ज्येष्ठ माह में सूर्य देव नौ दिन तक रहते हैं रोहिणी नक्षत्र में - पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार   धौलपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही शहर सहित जिलेभर में गर्मी के तेवर बढऩे लगे हैं। हालात यह हैं कि दोपहर को घरों से निकलना भी दूभर हो रहा है। लोग किसी काम से निकल भी रहे हैं तो धूप से बचाव के इंतजाम करने पड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
From Nautpa 25, earth will heat for nine days, monsoon will also be estimated

नौतपा 25 से, नौ दिन तपेगी धरा, मानसून का भी लगेगा अनुमान

नौतपा 25 से, नौ दिन तपेगी धरा, मानसून का भी लगेगा अनुमान


- ज्येष्ठ माह में सूर्य देव नौ दिन तक रहते हैं रोहिणी नक्षत्र में

- पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार

धौलपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही शहर सहित जिलेभर में गर्मी के तेवर बढऩे लगे हैं। हालात यह हैं कि दोपहर को घरों से निकलना भी दूभर हो रहा है। लोग किसी काम से निकल भी रहे हैं तो धूप से बचाव के इंतजाम करने पड़ रहे हैं। इस बार नौतपा 25 मई से होगा शुरू, 2 जून को खत्म होगा। इन नौ दिन गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी। नौतपा हर साल ज्येष्ठ मास में आता है। मई माह में सूर्य देव नौ दिन तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। इससे तापमान बढ़ता है और गर्मी अधिक पडती है। इसे नौतपा कहा जाता है।

ज्योतिषाचार्य पं. महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि इस साल सूर्य देव 25 मई को रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 2 जून तक इस नक्षत्र में रहेंगे। उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक यदि गर्मी अधिक पड़ती है तो बरसात अच्छी होने की संभावना रहती है। यदि इस दौरान बारिश हो जाती है तो मानसून कमजोर रहने की संभावना रहती है। इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधे ही पृथ्वी पर पड़ती हैं। इस दौरान गर्मी और उमस से बचने के लिए खानपान व पहनावे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन दिनों में सूर्य देव प्रचंड रूप में रहते हैं इसलिए इन दिनों में गर्म हवाएं भी चलती हैं।

इस दौरान मंदिरों में और जरूरतमंदों को ठंडी वस्तुओं का दान करना श्रेष्ठ रहता है। उधर, जिले में भी गत रविवार से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ज्येष्ठ महीने में धूप के तीखे तेवर दिखने लगे हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते सुबह-शाम भले ही कुछ राहत मिलती है, लेकिन दिन में तो विशेषकर दोपहर को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ज्येष्ठ की दोपहरी का असर मार्ग पर दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय में मार्गों व बाजारों में आवागमन कम दी दिखाई देने लगा है।

पारा 42 डिग्री पार, एक-दो दिन में 45 तक पहुंचने की संभावना

उधर, धौलपुर में पारे ने छलांग लगाना शुरू कर दिया है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार अब पारे में लगातार बढ़ोतरी के आसार हैं। शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। शनिवार तक इसके भी 28 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।