29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा

- यूपी निवासी तीन लोगों सहित चार गिरफ्तार, करीब 42 हजार रुपए बरामद

2 min read
Google source verification
Gambling was playing to celebrate the new year, police caught

crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा

crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा

- यूपी निवासी तीन लोगों सहित चार गिरफ्तार, करीब 42 हजार रुपए बरामद

crime news dholpur धौलपुर. नए साल का जश्न मनाने के लिए जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश निवासी तीन लोगों सहित चार लोगों को कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इस लोगों के पास से पुलिस ने करीब 42 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि पुलिस की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मेला ग्राउंड के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर मेला ग्राउंड बिजलीघर की दीवार के पास जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के कौथे की बसई थाना खेरागढ़ उत्तर प्रदेश निवासी राजाराम ठाकुर (58), जोधापुरा थाना सैंया उत्तर प्रदेश निवासी घूरेलाल कुशवाह (41) व बलवीर सिंह कुशवाह (33) तथा खरगपुर कोलारी निवासी रविन्द्र सिंह गुर्जर (30) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 41 हजार 250 रुपए भी बरामद किए हैं।

स्वयंसेविकाओं ने बनाई रंगोली

धौलपुर. पंडित उमादत्त गल्र्स पीजी कॉलेज धौलपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोषी लाल शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व विकास जितना जरूरी है, उतना ही अच्छे चरित्र का निर्माण होना भी परम् आवश्यक है। चरित्र एक ऐसी पूंजी है, जो एक बार चली गई तो दुबारा वापस नहीं आती है। महाविद्यालय में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी में निशा रानी प्रथम, कविता द्वितीय, अंजली एवं खुशी तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में वीरांगना ग्रुप प्रथम, मीराबाई एवं कल्पना ग्रुप द्वितीय, अहिल्याबाई ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। जिसके निर्णायक प्रियंका ओझा, राजेश केरो, प्रियंका गोयल रहे। मंच का संचालन एनएसएस प्रभारी विजय भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Story Loader