
गौ सेवकों के लिए अच्छी खबर: गोशाला रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने बदले नियम
गौ सेवकों के लिए अच्छी खबर: गोशाला रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने बदले नियम
-नियमों में मिली शिथिलता, अब आसानी से करवा सकेंगे पंजीयन
- धौलपुर में रजिस्टर्ड हैं 13 गोशाला, सरकारी अनुदान प्राप्त सिर्फ एक
- नियम हुए आसान अब अधिक लोग करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
धौलपुर. राजस्थान गोशाला अधिनियम, 1960 के अंतर्गत प्रदेश की क्रियाशील गोशालाओं के पंजीयन के लिए राजस्थान सरकार के निदेशालय गोपालन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक गोशालाओं का पंजीयन 1960 के एक्ट के तहत हो सके। पहले जहां 100 गोवंश के लिए कम से कम एक हैक्टेयर भूमि का होना अनिवार्य था, वहां अब 0.3400 हेक्टेयर (2.0400 बीघा) जमीन होने पर ही पंजीकरण किया जा सकेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नए नियमों के तहत गोशाला पंजीयन में आवास, ऑफिस एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक हजार स्क्वायर मीटर भूमि का होना आवश्यक है, जो प्रत्येक गोशाला के पंजीयन के लिए अनिवार्य होगा। इसके साथ प्रति गोवंश, गोवंश के खड़े रहने एवं बैठने के लिए 12 स्क्वायर मीटर एवं प्रति गोवंश खुली जगह 12 स्क्वायर मीटर, इस प्रकार प्रति गोवंश 24 स्क्वायर मीटर भूमि होना आवश्यक है।
जानिए क्या-क्या चाहिए
गोशाला रजिस्ट्रेशन 1960 के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को जो दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, उनमें रजिस्टे्रशन सर्टिफिकेट 1958, मनोनयन प्रमाण पत्र, संस्थान की नियमावली, गोशाला कार्यकारिणी समिति के दस्तावेज, गोशाला भूमि सम्बन्धित दस्तावेज, गोशाला निर्धारित भूमि से संचालित होने का प्रमाण पत्र, गोशाला का नजरी नक्शा, गोशाला के फोटो, निरस्त चेक की कॉपी, ऑडिट रिपोर्ट, गोशाला का टेग रजिस्टर आदि शामिल हैं।
इसलिए जरूरी है 1960 एक्ट में रजिस्ट्रेशन
पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अधिनियम 1958 के तहत रजिस्ट्रेशन करने का काम सहकारी समितियां कार्यालय की ओर से किया जाता है। उसका अर्थ है गोशाला एक सोसायटी बनी गई, जिसे अनुदान तो मिल सकता है, लेकिन भूमि आवंटन के साथ अन्य लाभ नहीं मिलते। गोशाला रजिस्ट्रेशन 1960 के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर सोसायटी गोशाला के रूप में पंजीकृत होती है और उसे विभागीय योजनाओं का लाभ मिल पाता है।
धौलपुर में सिर्फ एक को अनुदान
धौलपुर जिले में फिलहाल 13 गोशाला रजिस्टर्ड हैं लेकिन, सिर्फ एक गोशाला बिजौली स्थित परशुराम गौ सेवा समिति की गोशाला ही सरकारी अनुदान प्राप्त है। गोशाला रजिस्ट्रेशन 1960 के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर ही विभागीय योजनाओं का लाभ मिल पाता है।
नियमों में संशोधन से पंजीकरण कराना आसान
गोपालन विभाग ने गोशाला अधिनियम 1960 के तहत गोशाला का पंजीकरण कराने के लिए नियमों में संशोधन करते हुए शिथिलता दी है, जिसके चलते अब पंजीकरण कराना आसान है। गोशाला संचालकों को इसका लाभ उठाते हुए पंजीकरण कराना चाहिए, ताकि विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकें।
- डॉ. सुनील माटा, सहायक निदेशक, पशुपालन विभाग, धौलपुर
Published on:
30 Nov 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
