धौलपुर

अपराध बैठक में उठा बजरी का मुद्दा, एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

- जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए की पुलिस अधिकारियों से चर्चा धौलपुर. जिले में चंबल रेता के अवैध उत्खनन और परिवहन का मुद्दा शनिवार को जिलास्तरीय अपराध बैठक में भी छाया रहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर रोठ

2 min read
अपराध बैठक में उठा बजरी का मुद्दा, एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अपराध बैठक में उठा बजरी का मुद्दा, एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

- जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए की पुलिस अधिकारियों से चर्चा

धौलपुर. जिले में चंबल रेता के अवैध उत्खनन और परिवहन का मुद्दा शनिवार को जिलास्तरीय अपराध बैठक में भी छाया रहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर रोठ लगाने के लिए ठोस रणनीति बना कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर भी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बाजारों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिले के थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण के लिए इनामी अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी तथा अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए आम्र्स एक्ट में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सडक़ दुर्घटना के संबंध में आईआरडीएएप पर 15 दिन में इंट्री करने और महिला व एससी/एसटी अत्याचार के मामलों में शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीना, सीओ सिटी प्रवेन्द्र महला, मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल, सैंपऊ सीओ विजय कुमार सिंह, बाड़ी सीओ मनीष कुमार, सरमथुरा सीओ राजेश चौधरी तथा अपराध सहायक हनुमान सहाय समेत सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

सडक़ पार करते कार की चपेट में आकर घायल हुए वृद्ध की मौत

- शुक्रवार को सागरपाड़ा के पास हुआ था हादसा

- एक की मौके पर ही हो गई थी मौत
धौलपुर. नेशनल हाइवे संख्या 44 पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या दो हो गई है। सडक़ पार करते दुर्घटना का शिकार हुए सागरपाड़ा निवासी वृद्ध की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। दरअसल, शुक्रवार को गोवर्धन से मुरैना लौट रहे एक परिवार की गाड़ी का संतुलन सडक़ पार कर रहे वृद्ध को देख बिगड़ गया था। कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में कलाबाजी खाती हुई पलट गई थी। हादसे में मुरैना की संजय कॉलोनी निवासी धु्रवसिंह सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार सवार चार अन्य भी घायल हो गए थे। जिन्हें परिजन इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। वहीं, सडक़ पार कर रहे वृद्ध को भी कार ने चपेट में ले लिया था। इससे सागरपाड़ा निवासी वृद्ध मुंशी जाटव (59) गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार को इलाज के दौरान वृद्ध की भी मौत हो गई।

Published on:
09 Jul 2022 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर