26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बया पक्षी की दस्तकारी: तिनका तिनका जोड़ कर बना रहे सुंदर आशियाना……देखें तस्वीरें

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है।

3 min read
Google source verification
 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ

 Handicraft of Baya bird: Beautiful houses are being made by adding straws...... see photos

धौलपुर, प्रजनन काल के चलते इन दिनों बया पक्षी ने घोंसले बनाना शुरू कर दिया है। हल्के पीले रंग का बुनकर प्रजाति का यह नन्हा सा पक्षी, घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लालटेन की तरह लटकता बेहद ही खुबसूरत घोंसले का निर्माण करता है। इसलिए इसे बुनकर पक्षी और ट्रेलर बर्ड भी कहा जाता है। मंगलवार सुबह लव कुश वाटिका में घोंसले का निर्माण करते बया पक्षी। नरेश लवानियाँ