धौलपुर

गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर

बाड़ी कस्बा से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग ११बी जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ज्यादा हालत खराब बाइपास से लेकर महाराज बाग चौराहे तक बने हुए हैं। यहां हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।

less than 1 minute read
May 26, 2023
गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर

धौलपुर. बाड़ी कस्बा से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग ११बी जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ज्यादा हालत खराब बाइपास से लेकर महाराज बाग चौराहे तक बने हुए हैं। यहां हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। बाड़ी पुलिस थाना परिसर तथा सीओ कार्यालय के सामने तो दो फुट के गड्ढ़े बने हुए हैं। जहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होती है। जबकि इस मार्ग से अधिकारियों का आना जाना रहता है लेकिन इसके बाद भी सडक़ की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

गड्ढों से बढ़ रही हादसों की संख्या

हाइवे पर गड्ढे गहरे होने से इनमें जलभराव होने कई बार अचानक हादसे हो चुके हैं। वाहन चालकों को गड्ढे होने का अहसास नहीं होता और वह हादसे का शिकार हो जाता है। कई बार बाइक सवार व चालक गिरकर चोटिल हो चुके हंै। मगर इन घटनाओं के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुल पा रही है।

मरम्मत पर नहीं कोई ध्यान

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये समस्या कई महीनों से बनी हुई है। इन गड््ढों में नालियों का पानी एकत्रित हो जाता है। गहराई का पता न चलने के कारण बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। शिकायत होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। वहीं, एनएसएआई की ओर से भी सडक़ मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Published on:
26 May 2023 04:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर