7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीदें टूटी : सफाई कर्मचारी भर्ती रद्द होने से अभ्यर्थियों में छाई मायूसी

नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से रोजगार की उम्मीद लगाए युवाओं का सपना एक बार फिर टूट गया हैं। राज्य सरकार की ओर से निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती एक बार फिर रद्द हो गई है। इससे अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification
उम्मीदें टूटी : सफाई कर्मचारी भर्ती रद्द होने से अभ्यर्थियों में छाई मायूसी Hopes dashed: Disappointment among candidates due to cancellation of sanitation workers recruitment

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;

प्रक्रिया शुरू होने के बाद युवाओं ने आवेदन करने में खूब दौड़ भाग की

dholpur, सरमथुरा.नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से रोजगार की उम्मीद लगाए युवाओं का सपना एक बार फिर टूट गया हैं। राज्य सरकार की ओर से निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती एक बार फिर रद्द हो गई है। इससे अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही हैं। प्रक्रिया शुरू होने के बाद युवाओं ने आवेदन करने में खूब दौड़-भाग की।

युवाओं को यह उम्मीद थी कि भर्ती में नौकरी लग गई तो जीवन संवर जाएगा। लेकिन भर्ती रद्द होने से युवाओं की सारी उम्मीदें टूट गई। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए निकाली गई भर्ती को विभाग ने प्रत्याहारित (वापस लेना) कर ली, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों समेत आवेदकों की ओर से भी इस भर्ती को लेकर काफी मेहनत की गई। आवेदकों ने भी कड़ी मेहनत से ऑनलाइन आवेदन किए थे। इन सब पर विभाग ने भर्ती को वापस लेकर बेरोजगारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने 27 सितम्बर को सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर नगर निकायों के लिए 23 हजार 820 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। लेकिन आवेदन संबंधी सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एन मौके पर विभाग ने भर्ती को रद्द कर दिया।

फैसला बेरोजगारों के खिलाफ

राज्य सरकार का यह फैसला युवा बेरोजगारों को रास नहीं आ रहा है। इसका कारण यह है कि इस भर्ती को पहले भी दो बार रोका जा चुका है। भर्ती को लेकर 5 दिसंबर को जांच प्रक्रिया समाप्त हो जानी थी। इसके बाद में भर्ती को 7 दिसंबर को लॉटरी निकाली जानी थी। आवेदक दर्शनसिंह, जीतूसिंह, सौरभ, गिरीटन आदि का कहना है कि सरकार को भर्ती रद्द ही करनी थी तो आवेदन क्यों लिए। सरकार भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से मजाक कर रही हैं।

पहले भी रद्द हुई भर्ती प्रक्रिया

यह पहली बार नहीं है जब सफाई कर्मचारियों की भर्ती रद्द हुई है। अप्रेल 2023 में कांग्रेस सरकार ने 13184 पदों पर चल रही भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद अगस्त 2024 में भी प्रदेश की राज्य सरकार ने 24797 पदों पर जारी भर्ती को भी स्थगित कर दिया। अबए तीसरी बार फिर राज्य सरकार ने 23820 पदों पर जारी भर्ती को भी वापस ले लिया गया है। वो भी उस समय जब सिर्फ जांच एवं लॉटरी निकालने का समय था।