IMD पूर्वी राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट काफी सटीक नजर आ रहा है। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक बरसात धौलपुर जिले के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते इलाके में जगह जगह जलभराव हो गया। शहर की कई कॉलोनियों में भी भारी मात्रा में जलभराव हो जाने से लोग परेशान रहे। हालांकि प्रशासन ने बाड़ी रोड पर जलभराव की समस्या न हो इसके लिए की भारी कबायद की थी लेकिन बाबजूद इसके हालात बिगड़े नजर आए। जुलाई की पहली बारिश में ही जलभराव ने व्यवस्थाओं की भी पोल खोल दी। शहर के मुख्य बाजारों में कहीं दो फीट तो कहीं कहीं इससे भी अधिक पानी गया। जिससे दुकानदारों, वाहन चालकों, राहगीरों और खासकर विद्यार्थियों सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। कई सरकारी दफ्तरों के परिसर में पानी भर जाने से सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी परेशान दिखे। कोर्ट परिसर में पानी घुस जिसे निकालने के लिए पर नगर परिषद की सकर मशीन मंगाकर पानी निकासी की गई। पानी निकासी में काफी समय भी लगा। यही नहीं कई मंदिरों में भी बारिश का पानी भर जाने से यहां पहुंचने वाले भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं धौलपुर शहर में देर रात हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। शहर से गुजर रहे हाईवे 11बी पर भी बीच रास्ते में पानी भरने से वाहन चालक परेशान रहे और यातायात प्रभावित हुआ। धौलपुर के ओडेला रोड, सैंपऊ रोड और बाड़ी रोड की कई कॉलोनी में जल भराव हो गया ।
IMD