31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छानी डांग की खाक

- एसपी ने खुद किया कार्रवाई का नेतृत्व, ग्रामीणों से भी किया संवाद धौलपुर. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व एडीएफ सहित बडी संख्या में पुलिस जाप्ते ने कुख्यात इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में चम्बल के बीहड़ों सहित अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया।

2 min read
Google source verification
In Search of Prize Crook Keshav Gurjar, Police from Arched Dong's Blueprint

इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छानी डांग की खाक

इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छानी डांग की खाक

- एसपी ने खुद किया कार्रवाई का नेतृत्व, ग्रामीणों से भी किया संवाद

धौलपुर. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व एडीएफ सहित बडी संख्या में पुलिस जाप्ते ने कुख्यात इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में चम्बल के बीहड़ों सहित अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। एसपी मीना के नेतृत्व में मोतीकटरा, कछार, सायपुर, टपुआ, झज्जे बाई, रहेन, बर्रेड आदि गांवों में सघन सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई है। ग्रामीणों से की बातइस दौरान पुलिस अधीक्षक मीना ने ग्रामीणों से बातचीत कर बदमाशों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देनेको कहा। इस दौरान डीएसटी प्रभारी हीरालाल, बाडी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह राजावत, बसईडांग थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, क्यूआरटी टीम, कोबारा एवं आरएसी के जवान भी मौजूद रहे। कुछ दिन पहले हुई थी मुठभेडकऱीब एक सप्ताह पहले डांग में केशव, उसके भाई शीशराम तथा साथी बंटी पंडित के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की छज्जेवाई के जंगलों में केशव गैंग से मुठभेड़ हुई थी। बाद में गैंग फरार हो गई थी। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की थी।इनका कहना हैकेशव गुर्जर समेत अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसके अलावा भी अन्य अपराधों के खिलाफ कार्रवाइयां जारी हैं। - शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक, धौलपुरइनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में पुलिस छानी डांग की खाक- एसपी ने खुद किया कार्रवाई का नेतृत्व, ग्रामीणों से भी किया संवादधौलपुर. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के नेतृत्व में सोमवार को जिला स्पेशल टीम व एडीएफ सहित बडी संख्या में पुलिस जाप्ते ने कुख्यात इनामी बदमाश केशव गुर्जर की तलाश में चम्बल के बीहड़ों सहित अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। एसपी मीना के नेतृत्व में मोतीकटरा, कछार, सायपुर, टपुआ, झज्जे बाई, रहेन, बर्रेड आदि गांवों में सघन सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई है। ग्रामीणों से की बातइस दौरान पुलिस अधीक्षक मीना ने ग्रामीणों से बातचीत कर बदमाशों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देनेको कहा। इस दौरान डीएसटी प्रभारी हीरालाल, बाडी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह राजावत, बसईडांग थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, क्यूआरटी टीम, कोबारा एवं आरएसी के जवान भी मौजूद रहे। कुछ दिन पहले हुई थी मुठभेडकऱीब एक सप्ताह पहले डांग में केशव, उसके भाई शीशराम तथा साथी बंटी पंडित के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की छज्जेवाई के जंगलों में केशव गैंग से मुठभेड़ हुई थी। बाद में गैंग फरार हो गई थी। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की थी।इनका कहना हैकेशव गुर्जर समेत अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसके अलावा भी अन्य अपराधों के खिलाफ कार्रवाइयां जारी हैं। - शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर

Story Loader