29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्डन में टहल रहा था जरख, आंख मिलाई तो घुर्राया…देखें वीडियो

- मित्तल कॉलोनी के एक घर में आया जरख - वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर केसर बाग अभ्यारण्य में छोड़ा

2 min read
Google source verification
Jarakh was strolling in the garden, when he made eye contact he growled...watch video

धौलपुर. जिले में वैसे तो वन्यजीव खूब मिल जाएंगे, लेकिन सुबह तो जरख शहर की पॉश मित्तल कॉलोनी स्थित एक मकान में घुस आया। मकान मालिक सुबह करीब छह बजे जाग कर गेट खोले तो जरख (हाइना) घर के गार्डन में टहलता मिला। जरख देख एक बारगी सांसें थम गई। मकान मालिक की जरख से आंखें दो-चार हुई तो जरख घुर्राया जिस पर गेट बंद कर लिए और लोगों को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर केसरबाग अभ्यारण्य में छोड़ा। जरख की सूचना से यहां भारी भीड़ उमड़ आई और हर कोई उसे मोबाइल में कैद करना चाह रहा था।

जानकारी के अनुसार शहर की मित्तल कॉलोनी निवासी दाताराम अग्रवाल सुबह करीब छह बजे जागे और मुख्य गेट खोल कर गार्डन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्हें गार्डन में एक जानवर दिखा। वो जरख था, यह देख उनके कदम थम गए। दाताराम ने जरख को देखा तो वह घुर्राया और अटैक की स्थिति में दिखा तो उन्होंने गेट बंद कर दिए। फिर परिचितों को सूचना दी। जिस पर लोगों ने पार्षद अचल सिंह को बताया। उन्होंने वन विभाग को जरख की सूचना दी। जिस पर वन कर्मी गोपाल परमार, राधाकिशन शर्मा, अरुण मय पिंजरा के साथ मौके पर पहुंच गए।

छोटे सी जगह में घुसा, हुई मशक्कत

टीम से पहुंचने से पहले ही जरख गार्डन की तरफ पानी मोटर रखने इत्यादि के एक छोटा साथ स्थान बना हुआ था। जिस पर जरख अंदर जा घुसा। टीम ने पहुंच कर उसे बाहर निकालने का प्रयत्न किया लेकिन वह अंदर ही बना रहा। बाद में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर टीम कार्यालय ले गई। जहां जांच कर उसे बाद में केसरबाग अभ्यारण्य छोड़ दिया। जरख स्वस्थ्य और वयस्क था। जरख के मचकुण्ड की तरफ से आने की आशंका जताई जा रही है।

Story Loader