scriptजवाहर नवोदय विद्यालय: प्रचार-प्रसार का अभाव, आवेदनों की संख्या 300 तक भी नहीं पहुंची | Jawahar Navodaya Vidyalaya: Lack of publicity, number of applications | Patrika News
धौलपुर

जवाहर नवोदय विद्यालय: प्रचार-प्रसार का अभाव, आवेदनों की संख्या 300 तक भी नहीं पहुंची

Jawahar Navodaya Vidyalaya news dholpur: धौलपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षा में आवेदन की संख्या कम होने पर स्कूल प्रशासन ने अब प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिक से अधिक आवेदन के लिए अब स्थानीय स्तर पर संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

धौलपुरAug 05, 2023 / 07:01 pm

Naresh

Jawahar Navodaya Vidyalaya: Lack of publicity, number of applications did not even reach 300

जवाहर नवोदय विद्यालय: प्रचार-प्रसार का अभाव, आवेदनों की संख्या 300 तक भी नहीं पहुंची

Jawahar Navodaya Vidyalaya news dholpur: धौलपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षा में आवेदन की संख्या कम होने पर स्कूल प्रशासन ने अब प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिक से अधिक आवेदन के लिए अब स्थानीय स्तर पर संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। हालांकि, अभी आवेदनों की संख्या 250 तक ही पहुंच पाई है। जबकि लक्ष्य 2862 रखा गया है। गौरतलब रहे कि प्रवेश परीक्षा में सहभागिता के लिए अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक आवेदन का मौका दिया है। अंतिम सप्ताह में आवेदन बढ़ाने के लिए जिले के प्राथमिक स्कूलों में संपर्क किया जा रहा है। जिससे आवेदन संख्या को बढ़ाया जा सके। इसकी वजह नवोदय विद्यालय प्रशासन को लक्ष्य दिया जाना बताया जा रहा है।
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह की 80 सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है। परीक्षा से पहले आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हुई थी। अब तक जिले के विभिन्न ब्लाकों से करीब 250 आवेदन हो पाए हैं। अपेक्षाकृत आवेदन की संख्या कम होने के चलते नवोदय विद्यालय प्रशासन ने आवेदन बढ़ाने क लिए जोर लगाया है। पिछले सत्र की परीक्षा के लिए 2862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की थी। इस बार संख्या बढ़ाने के लिए नवोदय का स्टाफ प्राथमिक स्कूलों में संपर्क कर रहा है। 10 अगस्त तक तीन हजार आवेदन कराने का प्रयास किया जा रहा है।
विद्यालय स्टाफ नहीं कर सका जागरुकता

कक्षा छह के प्रवेश में जवाहर नवोदय विद्यालय में तैनात स्टाफ दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिससे इस बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से भेजा गया लक्ष्य के करीब भी पहुंचना मुश्किल लग रहा हैं। पिछले वर्ष जबकि विद्यालय में लगभग चार हजार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन इस बार विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार नहीं कर पाने से आवेदन करने वालों की संख्या अभी तक केवल 250 तक ही पहुंच पाई है। जो कि 10 फीसदी है।
छवि के अनुसार नहीं हो रहा प्रदर्शन

सूत्रों के अनुसर जिले में जवाहन नवोदय व केन्द्रीय विद्यालय में छवि के अनुसार शिक्षण कार्य नहीं होना भी प्रवेश के लिए आवेदनों की संख्या में गिरावट आना है। गौरतलब रहे कि केन्द्रीय विद्यालय में शुरुआत में बड़ी संख्या में शहरी लोगों ने अपने बच्चों के एडमिशन कराने के लिए रुचि दिखाई लेकिन धीरे-धीरे यह कम होती चली गई। सूत्रों के अनुसार इन विद्यालय में शिक्षण कार्य बड़े शहरों में संचालित दूसरे विद्यालय के मुकाबले कमतर होना एक वजह बताई जा रही है।
– आवेदन संख्या बढ़ाने को लेकर स्टाफ के साथ बैठक कर जिम्मेदारी तय की गई। उन्होंने बताया कि प्रवेश में 75 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। अभी 10 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
– भवानी सिंह, प्रिंसीपल, जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर

Hindi News / Dholpur / जवाहर नवोदय विद्यालय: प्रचार-प्रसार का अभाव, आवेदनों की संख्या 300 तक भी नहीं पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो