केशव पुत्र हुकम सिंह ठाकुर निवासी दीनपुर अपनी नातिन तनु को उसकी ससुराल केथोदा मुरैना से लेकर अपने गांव दीनपुर जा रहे थे। तनु अपनी ससुराल केथोदा से बाबा के साथ बस से अपने पीहर के लिए रवाना हुई वह धौलपुर से टेंपो में बैठकर सैंपऊ पहुंची यहां पर सैपऊ चौराहे पर टेंपो से उतरते ही तनु के पर्स में रखे आभूषण देखें तो पर्स में आभूषण ना मिलने पर महिला अपना आपा खो गई और वह सडक़ के बीचो-बीच छाती पीट पीट कर रोने लगीं महिला को बिलखता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पहुंची कस्बा थाना पुलिस ने टेंपो चालकों से पूछताछ की है, महिला ने बताया उसने सारे जेवरात पर्स में रख लिए थे जिसमें चार सोने की अंगूठी, एक गले का हार, चार सोने की चूड़ी व एक सोने की जंजीर सहित करीब 11 तोले के आभूषण और एक हजार नगदी मौजूद थी। महिला ने थाना पुलिस को शिकायत दी।