31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तसीमों में मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को किया नमन

शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति तसीमों के तत्वावधान में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह शहीदों को नमन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरता का परिचय देने वाले योद्धाओं, राष्ट्रसेवा में संलग्न पूर्व सैनिक, शहीद परिवारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
तसीमों में मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को किया नमन Kargil Vijay Diwas celebrated in Tasimo, paid tribute to the martyrs

- कारगिल विजय दिवस पर वीरों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

dholpur. शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति तसीमों के तत्वावधान में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह शहीदों को नमन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरता का परिचय देने वाले योद्धाओं, राष्ट्रसेवा में संलग्न पूर्व सैनिक, शहीद परिवारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। शुभारंभ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़ी एवं धौलपुर के सौजन्य से जिलेभर के पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह से हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, समिति सदस्यों और अतिथियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ शहीद स्मारक पहुंच कर शहीद छत्तर सिंह परमार एवं पंचम सिंह कुशवाहा को कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजीव सरीन, मीनाक्षी शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव रिटायर्ड कैप्टन प्रणव मुखर्जी, नादनपुर नायब तहसीलदार व पूर्व सैनिक विनीत परमार, बाड़ी अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह, कैप्टन अशोक सिंह परमार, धौलपुर अध्यक्ष सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार, संरक्षक कैप्टन शिवराम, सूबेदार कैलाश शर्मा, संजर शर्मा समेत अन्य ने मंच की शोभा बढ़ाई।

343 फील्ड रेजिमेंट अलवर के सूबेदार हरगेन कुमार की ओर से संचालित नि:शुल्क मेडिकल कैंप में नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और दवा वितरित की गईं। शहीद समिति अध्यक्ष मांगीलाल मित्तल ने कहा कि आज का दिन केवल विजय का उत्सव नहीं, यह उन रणबांकों को श्रद्धांजलि अर्पण करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कारगिल युद्धवीर रामौतार फौजी ने कहा सभी पूर्व सैनिकों का आभार जताया। संचालन करते मुखर्जी ने करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, ताकि हर बच्चा अपने हृदय में देशभक्ति और एक सिपाही की भावना संजोकर बड़ा हो। कार्यक्र में कवि राजवीर सिंह क्रांति, कवि श्यामवीर सिंह परमार, कवि आकाश परमार ने काव्यपाठ से माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में बलवीर सिंह, धर्मवीर कुशवाह, लोकेंद्र कंडेरा, हरेंद्र परमार, रामनिवास शर्मा, संजीव दिवाकर, रामवीर कुशवाह, रवि सक्सेना आदि मौजूद रहे।