27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय

भू-माफियाओं की ओर से किसानों के सिंचाई के लिए बने नरुआ एवं जमीन को अतिक्रमण करने को लेकर किसानों ने जिला कलक्टर के नाम बाड़ी उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किसानों की करीब 80 बीघा जमीन जो बसेड़ी रोड पर स्थित है।

2 min read
Google source verification
भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय

भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय

धौलपुर. भू-माफियाओं की ओर से किसानों के सिंचाई के लिए बने नरुआ एवं जमीन को अतिक्रमण करने को लेकर किसानों ने जिला कलक्टर के नाम बाड़ी उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किसानों की करीब 80 बीघा जमीन जो बसेड़ी रोड पर स्थित है। जिसे रानपुर नहर माइनर से सिंचाई की जाती है जो पंचायत निधारा में आती है। खेती की सिंचाई कालाझार नामक नरुजा से 150 साल पुराने समय से सिंचाई की जाती है। आरोप है कि यहां पर करीब लगभग 5 बीघा जमीन भू-माफियाओं ने खरीद ली है ये सभी मिलकर रात्रि में जेसीबी से नरुआ तथा खाइयों को तोड़ रहे हैं एवं नींव भरवा कर बाउंड्री करा रहे हैं। मौके पर जाकर सभी किसानों ने विरोध किया तो झगड़े पर उतारू हो गए। किसानों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।


गृह प्रवेश कार्यक्रम में आए किशोर की मौत

बाड़ी उपखण्ड के चिलाचोंद गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसे के समय किशोर छत पर घूम रहा था और इस दौरान वह ऊपर से गुजर रही ग्यारह केवी लाइन की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुची सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सरमथुरा थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर घनश्याम पुत्र रतिराम मीणा गुरुवार को अपने जीजा बनवारी मीणा के घर पर हो रहे गृह प्रवेश कार्यक्रम में शरीक होने आया था। कार्यक्रम के बाद जब वह देर शाम छत पर घूमने निकला तो छत से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। ऐसे में हाई वॉल्टेज करंट की चपेट में आने से वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।