धौलपुर

बाड़ी में सर्राफा व्यवसायी से लूट का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

बाड़ी में गत अप्रेल 28 को सर्राफा व्यवसायी के साथ मारपीट एवं गोली मारकर लूट की वारदात का फरार मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। प्रकरण में दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

less than 1 minute read

- गिरफ्तारी पर घोषित था 25 का इनाम

dholpur. बाड़ी में गत अप्रेल 28 को सर्राफा व्यवसायी के साथ मारपीट एवं गोली मारकर लूट की वारदात का फरार मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। प्रकरण में दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल पुत्र राधेश्याम बंसल गत 27 अप्रेल दुकान लोहार बाजार से घर जा रहे थे। रास्ते में कुछ हथियारबंद लोगों ने उन्हें वचन टॉकीज के पास रोक लिया और हथियार दिखाकर सोने चांदी और नकदी भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गए। बैग में सोने के आभूषण और चार-पांच लाख रुपए, डेढ़ किलो चांदी आदि रखी हुई थी। वारदात से कस्बे में हडक़ंप मच गया। प्रकरण में जांच दो आरोपित गत दिनों पुलिस ने धर दबोचे। जबकि मुख्य आरोपित हंसराम उर्फ हंसा पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी निधारा फरार चल रहा था। पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश में थी। कांस्टेबल सुघड़ सिंह की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार को रिंग रोड के पास से मास्टर माइंड हंसराम गुर्जर को धरदबोचा। कार्रवाई में एसआई सदर थाना विनोद कुमार शर्मा, एएसआई श्याम सुंदर, हैड कांस्टेबल रामनरेश, छोटेलाल, कांस्टेबल आसाराम, वेदांत एवं डीएसटी टीम शामिल रही।

Published on:
19 May 2025 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर