
दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ की हत्या, खेत में मिला शव
दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ की हत्या, खेत में मिला शव
- गर्दन के पीछे गोली लगने का घाव, जांच में जुटी पुलिस
dholpur, राजाखेड़ा. कस्बे में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हाट मैदान बाइपास पर खेत में बने ट्यूबवेल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। इससे सम्पूर्ण क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। यहां भी बड़ी संख्या में भीड़ के जुटने के कारण पुलिस बल तैनात किया गया है।
मामले के अनुसार कस्बे के हाट मैदान निवासी छोटेलाल (48) पुत्र पुरुषोत्तम ठाकुर बुधवार दोपहर बाइपास स्थित अपने खेतों पर गया था। कुछ देर बाद उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली तो परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। छोटेलाल की गर्दन में पीछे की ओर से गोली लगने का बड़ा घाव था और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर थानाधिकारी गंगासहाय मीना भी जाप्ते के साथ पहुंच गए और प्राथमिक जांच के बाद शव को शवगृह पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देख पुलिस उपाधीक्षक मनियां दीपक खंडेलवाल भी मौके पर पहुंच गए और सबूत जुटाए। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
मृतक की दो पत्नी और दो बच्चे
परिजन ने बताया कि छोटेलाल की पहली शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन, कोई संतान नहीं होने से तीन वर्ष पूर्व उसने दूसरी शादी कर ली। दोनों पत्नी उसके साथ ही घर में रहती थीं। दूसरी पत्नी से उसके 2 वर्ष की बेटी और 6 माह का दुधमुंहा बेटा भी है। लोगों के अनुसार छोटेलाल सीधा-सरल व्यक्ति था। उसकी हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है।
इनका कहना है
गोली लगने से मौत हुई है। मामले की गहन जांच जारी है। मृतक के परिवार की कुछ लोगों से दुश्मनी भी बताई जा रही है। परिजन ने अभी रिपोर्ट नहीं दी है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।
- दीपक खंडेलवाल, सीओ मनियां
Published on:
09 Mar 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
