मनियां. मनियां से आगरा की ओर जा रही दूध से भरी मेटाडोर रविवार को बरैठा के पास हाइवे पर अचानक से पलट गई। मेटाडोर ने कई पलट खाई, जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और उनमें से 4 लोगों को आगरा व दो को एम्बुलेंस से […]
मनियां. मनियां से आगरा की ओर जा रही दूध से भरी मेटाडोर रविवार को बरैठा के पास हाइवे पर अचानक से पलट गई। मेटाडोर ने कई पलट खाई, जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और उनमें से 4 लोगों को आगरा व दो को एम्बुलेंस से धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धौलपुर अस्पताल में बिरौंधा निवासी भर्ती घायल शहंशाह पुत्र मुन्नालाल और काले पुत्र किशनलाल ने बताया कि मनियां से दूध की मेटाडोर आगरा के लिए जा रही थी। आगरा जाने के लिए मनियां से कई लोग सवार हो गए। तभी बरैठा के पास अचानक से मेटाडोर का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर सारा दूध फैल गया।