धौलपुर

हाइवे से एएसआई और दोस्त को गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, रात में चला हाई वाल्टेज ड्रामा

धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को गुरुवार रात अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की।धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए।

2 min read
हाइवे से एएसआई व दोस्त को गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, रात में चला हाई वाल्टेज ड्रामा

धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए। जबकि दोस्त उनके चंगुल से पहले भाग निकला। एएसआई बाद में मुरैना की तरफ से रात करीब १०.३० बजे धौलपुर पहुंचा जिस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। उधर, बदमाशों की तलाश में शहर की पुलिस रात करीब दो बजे तक मुरैना जिले में बदमाशों की खोजबीन करती रही। पुलिस ने बदमाशों की एक गाड़ी को जप्त किया है। एएसआई ने बाद में निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि एएसआई रविन्द्र कुमार पुत्र किशन सिंह जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि रात करीब ८ से ८.३० बजे वह और उसका दोस्त रामदीन कुशवाह निवासी महाराजपुरा गाड़ी से हाइवे स्थित नारायन ढाबे के पास पहुंचे। यहां एक ट्रक ने गाड़ी के आगे लगा कर उसे रोक लिया। इस बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी व दो बिना नम्बरी बाइक वाटरवक्र्स चौराहे से वापस सर्विस लेन पर ओवरब्रिज से पहले आए और उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी। उसे गाड़ी में डालकर मुरैना (एमपी) जिले बाबा देवपुरी से आगे उसे छोडक़र भाग गए। जाते समय उसकी मोबाइल सिम छीन ले गए। उसके दोस्त रामदीन कुशवाह की मोबाइल सिम, ३ हजार रुपए, एटीएम कार्ड छुड़ा ले गए। आरोप लगाया कि इन्होंने रामदीन पर हथियार तान मारपीट की। ये लोग आपस में संदीप, नीरज, छोटू, भूरी, जयकेश बोल रहे थे। इस बीच रामदीन भाग निकला। बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे।

रात में चला हाई वाल्टेज ड्रामा

एएसआई के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे हडक़ंप मच गया। रात में शहर की पुलिस मचकुण्ड चौराहे पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने आसपास की कॉलोनियों में जाकर छानबीन की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस के अचानक जांच करने से लोग भयभीत हो गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। बाद में रविन्द्र के रात करीब १०.३० बजे मुरैना की तरफ से लौटने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मुरैना में देर रात की जांच

उधर, एएसआई की कहानी के पेच ढीले लगने पर आला अधिकारियों के निर्देश पर शहर की पुलिस भारी जाप्ते के साथ मुरैना पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से पड़ताल की। करीब रात तीन बजे पुलिस वापस धौलपुर लौटी। उधर, पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को जप्त किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मी को छोडक़र भागने की कहानी खुद पुलिस अधिकारियों के गले नहीं उतर नहीं है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर में पांच आरोपितों के शामिल होने पर डकैती की धारा ३९५ के तहत मामला दर्ज किया है।

- उक्त घटना को लेकर सदर थाने के एएसआई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। अब मामला क्या है, यह अनुसंधान के बाद ही मालूम हो सकेगा।

- भोजाराम, थाना प्रभारी निहालगंज धौलपुर

Updated on:
26 Aug 2023 12:05 pm
Published on:
26 Aug 2023 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर