ड़ी कस्बे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी मथुरा एमएलसी विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बसेड़ी रोड स्थित एक निजी मैरिजहोम में कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बैठक की। विधायक ने विधानसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
धौलपुर. बाड़ी कस्बे में भाजपा के विधानसभा प्रभारी मथुरा एमएलसी विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बसेड़ी रोड स्थित एक निजी मैरिजहोम में कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बैठक की। विधायक ने विधानसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि बाड़ी विधानसभा इलाका बड़ा भू-भाग डांग का है। जिससे यहां पर विकास की किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं है। ऐसे में रोजगार बड़ा सवाल है। सरकार ने इलाके में रोजगार के साधन बढ़ाने पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे बेरोजगारी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला है जिससे आमजन असुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं। विधायक ने कहा कि जनता अपना मन बना चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों पर कमल खिलेगा।
गौरतलब रहे कि विधायक यहां विधानसभा क्षेत्र में आमजन से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से फीडबैक ले रहे हैं। जिसके बाद सीट पर मोहर लगेगी। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है। बिना इनके कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार रहे और इस दफा कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। कांग्रेस के शासन में आमजन महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौनमूक बने हुए हैं। दलाल प्रवृत्ति सिस्टम में पूरी तरह से हावी हो चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि जिले में कोई पैराशूट लैडिंग नहीं होगी। जो भी प्रत्याशी होगा वह कार्यकर्ताओं के बीच में से होगा। इस दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु सिंघल, प्रशांत सिंह परमार, पूर्व प्रधान बसेड़ी लाखन सिंह गुर्जर, पूरन सिंह गुर्जर, दिनेश बागथरिया, रामवीर गुर्जर, जिला परिषद सदस्य रमेश कुशवाह, रामवीर गुर्जर, रामप्रसाद गोस्वामी, पूर्व जिला प्रमुख दुर्गसिंह अंदाना समेत अन्य मौजूद थे।
रिंग रोड नहीं, सर्पिल रोड बना दिया
विधायक सिंह ने क्षेत्रीय विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य या योजनाएं शुरू कराई हैं, उनमें उनका फायदा जुड़ा हुआ है। बाड़ी शहर में रिंग रोड को लेकर वाहवाही लूटी जा रही है जबकि वह रिंग कम सर्पिल बना दिया। सडक़ के दोनों तरफ खाईयां हैं, ये किस इसलिए। यह सडक़ किस इंजीनियरिंग के हिसाब से बन रही है। विधायक ने कहा कि आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग परेशान हैं और इस दफा क्षेत्र में भाजपा भारी बहुमत से विजयी रहेगी।पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर ने आरोप लगाया कि इलाके के अधिकारी विधायक के निवास पर बैठकर सरकारी कार्यों को करते हैं। विधानसभा के प्रत्येक थाने में विधायक का हस्तक्षेत्र है। पीडि़त की कोई सुनवाई नहीं है। आरोप लगाया कि सीएम ने विधायकों को पूरी छूट दे रही है और वह इसका जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं।