
ÏõÜÂéÚU ÚUôÇßðÁ ·¤è Õâ
- बीते साल कैलादेवी मेला से करीब 80 लाख रुपए अधिक का मुनाफा
- मेले में रोडवेज प्रशासन ने संचालित की 350 स्पेशल बस
धौलपुर. चैत्र नवरात्रों में मां के भक्तों का रोडवेज पर जमकर प्यार बरसा। रोडवेज ने करौली स्थित प्रसिद्ध श्रीकैला देवी लक्खी मेला 2025 में करीब 7 करोड़ रुपए की आय हुई। जो गत वर्ष के मेला करीब 80 लाख रुपए अधिक है। यह आय रोडवेज की कैलादेवी मेला में लगाए संपूर्ण बसों के बेडे की है। रोडवेज प्रशासन ने मेला में राजस्थान के अलग-अलग डिपो से कैलादेवी मंदिर भवन तक करीब 350 बसों का संचालन किया था। मेला स्पेशल बसों का संचालन 24 मार्च शुरू होकर 15 अप्रेल तक हुआ। रोडवेज ने धौलपुर डिपो से कैलादेवी के लिए 49, पड़ोसी यूपी के शहर आगरा शहर से 122 और बाड़ी स्टैंड से 26 रोडवेज बसों का संचालन किया था। शेष अन्य बसों का संचालन हिण्डौन डिपो, करौली डिपो, दौसा, भरतपुर व लोहागढ़ डिपो ने किया। रोडवेज ने बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए प्रदेशभर से रोडवेज के अलग-अलग डिपो से बसों को यहां लगाया है।
टिकट में यात्रियों को मिली थी छूट
रोडवेज की तरफ कैलादेवी मेला स्पेशल संचालित बसों में यात्रियों को 50 फीसदी छूट दी गई है। ये छूट कैलादेवी भवन जाने वाले यात्रियों को मिली थी। करौली बस स्टैण्ड वालों को सामान्य जो किराया था वो ही लिया गया था। धौलपुर से कैलादेवी भवन तक करीब 80 रुपए प्रति यात्री किराया था
- कैलादेवी मेला से रोडवेज को कुल आय 7 करोड़ रुपए की हुई है। जो गत वर्ष से करीब 80 लाख रुपए अधिक है। ये आय सभी यात्रियों को छूट देने के उपरांत पर है। रोडवेज यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देती है।
- जगजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज धौलपुर डिपो
Published on:
20 Apr 2025 06:26 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
