19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजौरा कलां में मिला क्षत-विक्षत शव, फैली सनसनी

dholpur, सैंपऊ. क्षेत्र के रजौरा कलां गांव में एक व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की भनक लगते ही ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ मौके पर एकजुट हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
 Mutilated dead body found in Rajoura Kalan, sensation spread

रजौरा कलां में मिला क्षत-विक्षत शव, फैली सनसनी

dholpur, सैंपऊ. क्षेत्र के रजौरा कलां गांव में एक व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की भनक लगते ही ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ मौके पर एकजुट हो गई। सूचना पाकर सीओ विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरभान सिंह व एएसआई फतेह सिंह मौके पर पहुंचे। क्षत-विक्षत हालत में पड़ा शव कई दिन पुराना होने से दुर्गंध आने लगी थी। इससे मृतक की पहचान कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान महेंद्र पुत्र रमेश जाटव निवासी रजौरा कलां के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी उषा ने बताया कि वह करीब 3 दिन पहले घर से मजदूरी के लिए जाने की कहकर 500 किराए के लिए लेकर निकले थे लेकिन, वह मजदूरी पर जाने की बजाए शराब पार्टी में व्यस्त रहे। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र शराब का आदी था। ऐसे में अधिक शराब पीने के चलते उसकी मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर हर पहलू पर जांच में जुट गई है। एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।