29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे में नवोदय विद्यालय की शिक्षिका की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

धौलपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं में शुक्रवार देर शाम छावनी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों शिक्षिकाएं गंभीर घायल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
 Navodaya Vidyalaya teacher killed in road accident, another seriously injured

सडक़ हादसे में नवोदय विद्यालय की शिक्षिका की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

धौलपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं में शुक्रवार देर शाम छावनी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों शिक्षिकाएं गंभीर घायल हो गई। जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया है।

जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका आशा अहिरवार (32) और दूसरी तमन्ना रजक शाम को छावनी से दूध लेकर स्कूटी से वापस विद्यालय लौट रही थी। यहां रास्ते में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

जहां चिकित्सक ने आशा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तमन्ना रजक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया। पचगांव चौकी प्रभारी जानकी नंदन मीणा ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। उधर, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतका सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका थी। जबकि घायल हुई तमन्ना पीटीआई हैं।

Story Loader